मध्य प्रदेश: चोर को बड़ा माल नही मिला तो छोड़ी चिट्ठी, लिखा- 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर'

By नितिन गुप्ता | Updated: October 11, 2021 11:16 IST2021-10-11T10:28:28+5:302021-10-11T11:16:26+5:30

मध्यप्रदेश के देवास एक चोरी का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। यहां चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, इसके बाद उन्हीं की डायरी से एक कागज निकालकर नोट लिख दिया कि जब पैसे नही थे तो लॉक नही करना था। 

'Jab paise nhi the to lock nhi karna tha Collector' Theif leaves Note after looting in devas MP | मध्य प्रदेश: चोर को बड़ा माल नही मिला तो छोड़ी चिट्ठी, लिखा- 'जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर'

मध्य प्रदेश के देवास में कलेक्टर के घर हुई चोरी

Highlightsचोरों द्वारा लिखा गया यह नोट सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरलचोर ने नोट लिखने के लिए डायरी और पेन भी कलेक्टर का उपयोग किया

मध्यप्रदेश के देवास में डिप्टी कलेक्टर के घर यह चोरी की घटना हुई है। लेकिन चोरों को जब उनके घर में बड़ी रकम नहीं मिला तो वे एक नोट लिखकर छोड़ गए। जिसमें लिखा है-'जब पैसे नहीं थे, तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर'। इसमें आश्चर्य की बात तो यह है कि चोरों ने इस बात को लिखने के लिए डायरी और पेन भी डिप्टी कलेक्टर का उपयोग किया है। चोरों द्वारा लिखी यह बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, करीब 15 दिन पहले ही देवास के डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को जिले के खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया। डिप्टी कलेक्टर का सरकारी आवास देवास के सिविल लाइन इलाके में सांसद निवास के समीप है। जिसमें पिछले 15 दिनों से ताला लटका देखकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब डिप्टी कलेक्टर 15 दिन बाद अपने आवास पर पहुंचे। 

चोर द्वारा लिखा गया नोट
चोर द्वारा लिखा गया नोट

 उन्होंने अपने घर के ताले को टूटा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद घर में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है व कुछ नकदी और चांदी के जेवरात गायब हैं, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। इसी के साथ उन्हें टेबल पर उन्ही की डायरी से फटा यह कागज मिला, जिस पर चोर ने यह बात लिखी थी।

कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के घर से एक अंगूठी, चांदी की पायजेब और सिक्के सहित करीब 30 हजार रुपए नकदी चोरी किये हैं। एसडीएम के घर पर एक हस्तलिखित नोट भी मिला है , जो सम्भवतः चोर ने ही लिखा था। पुलिस चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। 

Web Title: 'Jab paise nhi the to lock nhi karna tha Collector' Theif leaves Note after looting in devas MP

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे