Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन का आज दूसरा दिन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2024 10:22 IST2024-12-29T10:21:38+5:302024-12-29T10:22:38+5:30

Guna News:  गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शाम करीब पांच बजे सुमित मीणा बोरवेल में गिर गया था।

Efforts to save 10-year-old child who fell into borewell in MP Guna continue for the second day | Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन का आज दूसरा दिन

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन का आज दूसरा दिन

Guna News:  मध्य प्रदेश के गुना जिले में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए बचाव एजेंसियां ​​रविवार को दूसरे दिन भी अथक प्रयास कर रही हैं। राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने घटनास्थल से फोन पर बात कर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बोरवेल के समानांतर एक गड्ढा खोदा गया है और बचावकर्मी बच्चे तक पहुंचने के लिए गड्ढे और बोरवेल के बीच हाथ से रास्ता बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम बच्चे के पास पहुंचने वाली है और बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। सिंह ने बताया कि सुमित मीणा को बचाने के लिए रातभर अभियान जारी रहा। गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शाम करीब पांच बजे सुमित मीणा बोरवेल में गिर गया था। गुना के जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंसा हुआ है। बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बोरवेल में पानी नहीं आया था, इसलिए उसे ढका नहीं गया था। भोपाल से शनिवार शाम पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान का नेतृत्व कर रही है। सुमित के परिवार के सदस्य तब घबरा गए जब उन्होंने उसे काफी देर तक नहीं देखा। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है।

Web Title: Efforts to save 10-year-old child who fell into borewell in MP Guna continue for the second day

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Guna