मध्य प्रदेश: लोकायुक्त कार्रवाई में आगर सीएमएचओ पकड़े गए 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए
By नईम क़ुरैशी | Updated: June 16, 2023 10:59 IST2023-06-16T10:49:17+5:302023-06-16T10:59:47+5:30
मध्य प्रदेश के मालवा में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया अपने ही अधीनस्थ संविदा चिकित्सक से 20 हज़ार रिश्वत की मांग कर रहे थे। लोकायुक्त पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर आरसी कुरिल को गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश: लोकायुक्त कार्रवाई में आगर सीएमएचओ पकड़े गए 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए
मालवा: मध्य प्रदेश के मालवा में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया अपने ही अधीनस्थ संविदा चिकित्सक से 20 हज़ार रिश्वत की मांग कर रहे थे। परेशान डॉक्टर ने दस हज़ार की पहली किस्त देते हुए शुक्रवार प्रातः क़रीब 8 बजे रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में पहुंचा दिया है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भगवानदास राजोरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को 12 जून को शिकायत कर बताया कि मेरी संविदा पर आगर जिला अस्पताल में अपॉइंटमेंट है। सीएमएचओ डॉक्टर आरसी कुरिल कोई लिखा पड़ी ना करने के 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही निकली।
15 जून को डॉक्टर भगवान दास ने सीएमएचओ से चर्चा की तो वह दस हज़ार रुपये लेने पर सहमत हो गए। शिकायतकर्ता डॉ. राजोरिया ने जैसे ही रिश्वत के 10 हज़ार रुपये उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर सीएमएचओ डॉ. कुरिल को दिए, तभी लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान और निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव व लोकायुक्त टीम ने उनको रंगे हाथ पकड़ लिया।