Assembly Elections 2023: दिग्विजय सिंह ने कहा, "हर हाल में जीत रहे हैं 130 सीट"

By धीरज मिश्रा | Published: November 17, 2023 01:41 PM2023-11-17T13:41:56+5:302023-11-17T13:45:10+5:30

Assembly Elections 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है और कांग्रेस हर हाल में 130 सीट रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को मौजूदा सरकार ने लूटने का काम किया है। मुझे विश्वास है कि यहां हम 130 से ज्यादा सीट जीतेंगे।

Assembly Elections 2023 senior congress leader digvijaya singh said we wining the 130 seat | Assembly Elections 2023: दिग्विजय सिंह ने कहा, "हर हाल में जीत रहे हैं 130 सीट"

फाइल फोटो

HighlightsAssembly Elections 2023: दिग्विजय सिंह ने कहा, हम 130 से ज्यादा सीट जीतेंगेमतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगाभोपाल में दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता राय के साथ किया मतदान

Assembly Elections 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है और कांग्रेस हर हाल में 130 सीट रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को मौजूदा सरकार ने लूटने का काम किया है। मुझे विश्वास है कि यहां हम 130 से ज्यादा सीट जीतेंगे। यहां बताते चले कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा।

वहीं भोपाल में  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान उनकी पत्नी अमृता राय भी मौजूद थीं।

हिंसा पर बोले सिंह, सरकार अपना काम करे

मध्यप्रदेश में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां कुछ शिकायतें हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार निष्पक्ष तरीके से काम करेगी। वहीं मुरैना में हिंसा की एक घटना पर उन्होंने कहा कि मैंने एसपी और कलेक्टर से बात की है।

वहां एक घटना हुई है। लेकिन एसपी का कहना है कि अभी वहां शांति है और मतदान सुचारू रूप से हो रहा है। वहीं छतरपुर की एक घटना पर उन्होंने कहा कि हमारे एक कार्यकर्ता को बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने अभी तक न तो गाड़ी जब्त की है और न ही उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है। खुली गुंडागर्दी है हो रहा है। बीजेपी अध्यक्ष के चेले वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कलेक्टर-एसपी से बात की है। हमारी पार्टी चुनाव आयोग को भी इस बारे में रिपोर्ट दे रही है।

मतदान केंद्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा

मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 147-148 के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई। यहां पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। फिलहाल,स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मतदान केंद्र का दौरा कर रहे हैं।

Web Title: Assembly Elections 2023 senior congress leader digvijaya singh said we wining the 130 seat

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे