Assembly Elections 2023: "भाजपा के कई नेता आ सकते हैं कांग्रेस के खेमे में" कमलनाथ ने किया बड़े चुनावी उलटफेर का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 31, 2023 13:52 IST2023-10-31T13:48:13+5:302023-10-31T13:52:24+5:30

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी से कई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

Assembly Elections 2023: "Many BJP leaders may join Congress camp" Kamal Nath claimed a big election upset | Assembly Elections 2023: "भाजपा के कई नेता आ सकते हैं कांग्रेस के खेमे में" कमलनाथ ने किया बड़े चुनावी उलटफेर का दावा

फाइल फोटो

Highlightsकमल नाथ का दावा चुनाव से पहले कई भाजपा के नेता कांग्रेस में शामिल होंगेउन्होंने कहा कि जो भाजपा नेता मतदाताओं की भावनाओं को समझ रहे हैं, वो कांग्रेस में शामिल होंगेराज्य की जनता केवल प्याज की कीमतों से नहीं, हर तरह की महंगाई को लेकर परेशान है

भोपाल:कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी से कई नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कमलनाथ ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "भाजपा से कई लोग कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं और वे सभी सच्चाई का समर्थन करेंगे। वे मध्य प्रदेश के मतदाताओं की भावनाओं को समझ रहे हैं, इसलिए वे कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।"

वहीं प्याज की तेजी से बढ़ रही कीमतों पर कमलनाथ ने कहा, "प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों की आंखों में आंसू आ रहे हैं। यह प्याज की महंगाई एक बात है। इस राज्य में कौन सी महंगाई नहीं है? राज्य की जनता इससे त्रस्त है।" पिछले वर्षों में महंगाई और अब प्याज की कीमत में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।”

इसके अलावा सोमवार शाम में दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी की बैठक आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्य प्रदेश की यात्राओं को लेकर आयोजित की गई थी।

इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के हैं ही नहीं।

उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश कमलनाथ का राज्य नहीं है। उन्हें मध्य प्रदेश से कोई लगाव नहीं है। मध्य प्रदेश को 'चौपट प्रदेश' कहना राज्य और राज्य के लोगों का अपमान है। अगर उन्हें मुझसे राजनीतिक दुश्मनी है तो उन्हें मुझे निशाना बनाना चाहिए लेकिन राज्य लोग देश या मध्य प्रदेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।''

मालूम हो कि मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है, जहां इस साल चुनाव होने हैं। राज्य में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मतदाता मतदान के जरिये नई विधानसभा के लिए 230 विधायकों को चुनेंगे।

Web Title: Assembly Elections 2023: "Many BJP leaders may join Congress camp" Kamal Nath claimed a big election upset

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे