Assembly Elections 2023: "मध्य प्रदेश की सियासत में शिवराज धोनी हैं और कैलाश विजयवर्गीय हार्दिक पंड्या", राजनाथ सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 30, 2023 11:00 IST2023-10-30T10:56:25+5:302023-10-30T11:00:28+5:30

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की है

Assembly Elections 2023: "In the politics of Madhya Pradesh, Shivraj is Dhoni and Kailash Vijayvargiya is Hardik Pandya", Rajnath Singh said | Assembly Elections 2023: "मध्य प्रदेश की सियासत में शिवराज धोनी हैं और कैलाश विजयवर्गीय हार्दिक पंड्या", राजनाथ सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsराजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की हैइसके अलावा उन्होंने सूबे के फायरब्रांड भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की तुलना हार्दिक पंड्या से कीमध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है और कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर का

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए इंदौर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की।

इतना ही नहीं रक्षामंत्री सिंह ने सूबे के फायरब्रांड भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की तुलना भी टीम इंडिया के मौजूदा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या से करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा की जीत को सुनिश्चित बताया।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार राजनाथ सिंह ने इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने के बाद कहा कि मध्य प्रदेश की सियासत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी से की तरह है और कैलाश विजयवर्गीय हार्दिक पंड्या जैसे हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने शिवराज सिंह को 'धोनी' इसलिए कहा क्योंकि वो जानते हैं कि शानदार अंत के बाद कैसे जीतना है। लेकिन अगर शिवराज धोनी हैं, तो कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की सियासत के हार्दिक पंड्या हैं।"

राजनाथ सिंह ने कहा, "यह गौर करने की बात है कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले मध्य प्रदेश एक "बीमारू राज्य" था। भाजपा ने पिछले दो दशकों से मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है। हमने जितने लंबे समय तक शासन किया है, कोई और नहीं कर सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि 17-18 साल पहले मध्य प्रदेश को 'बीमारू राज्य' कहा जाता था और इसे 'बीमारू' राज्य से बाहर निकालने का काम भाजपा और शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने ही किया है।"

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत 8 लाख में से 2 लाख घर वापस करने के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की जमकर आलोचना की।

उन्होंने भाजपा को फिर से सूबे में चुने जाने के महत्व पर कहा, "मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है। मेरा मानना ​​है कि अगर मध्य प्रदेश भारत का दिल है तो इंदौर उस दिल की धड़कन है और अगर कोई इस इंदौर की धड़कन है, तो वह कैलाश विजयवर्गीय हैं।”

Web Title: Assembly Elections 2023: "In the politics of Madhya Pradesh, Shivraj is Dhoni and Kailash Vijayvargiya is Hardik Pandya", Rajnath Singh said

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे