Assembly Elections 2023: "कांग्रेस के लिए अघोरी श्मशान में बैठे हैं, बहुत शर्मानाक है", शिवराज सिंह चौहान ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 19, 2023 18:04 IST2023-10-19T17:58:30+5:302023-10-19T18:04:50+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए श्मशान में चल रही पूजा से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने पर तंज कसा है।

Assembly Elections 2023: "For Congress, Aghori are sitting in the crematorium, it is very shameful", said Shivraj Singh Chouhan | Assembly Elections 2023: "कांग्रेस के लिए अघोरी श्मशान में बैठे हैं, बहुत शर्मानाक है", शिवराज सिंह चौहान ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए श्मशान में चल रही पूजा पर साधा निशानाशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले ही अपना आत्मविश्वास खो दिया हैउन्होंने कमलनाथ-दिग्विजय के मजाक पर कहा कांग्रेस में बहस चल रही है कि कौन किसका कुर्ता फाड़े

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए श्मशान में चल रही पूजा से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने पर तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले ही अपना आत्मविश्वास खो दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम चौहान ने बीते बुधवार को राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस अपना आत्मविश्वास खो चुकी है। आज कांग्रेस में बहस चल रही है कि कौन किसका कुर्ता फाड़े। वे चर्चा कर रहे हैं कि किसने किसे पावर ऑफ अटॉर्नी दी है।"

उन्होंने आगे कहा, "अब तो हद हो गई है, कांग्रेस नेता श्मशान में तांत्रिक पूजा करा रहे हैं। इससे पता चलता है कि वो पहले से समझ चुके हैं कि उन्हें हार मिलने वाली है। कांग्रेस कितनी अद्भुत है कि वह यहां तक ​​पहुंच गई है।''

सीएम शिवराज ने कहा, "हम राज्य में किए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं। आज मैंने कई जगहों पर पढ़ा कि अघोरी श्मशान में बैठे हैं और तांत्रिक अनुष्ठान कर रहे हैं। कितनी शर्म की बात है। आखिर कांग्रेस लोकतंत्र को कहां ले जाना चाहती है? पूजा, विश्वास और भगवान का अपना महत्व है, हम मंदिर भी जाते हैं लेकिन राजनीति इस स्तर तक नहीं पहुंचनी चाहिए कि खबरें सामने आएं कि श्मशान में बैठकर तांत्रिक पूजा की जा रही है।''

उन्होंने कहा, "लोकतंत्र लोगों की सेवा करने का एक माध्यम है। हमें जनता की सेवा के आधार पर उनके बीच जाना चाहिए। लेकिन जिन्होंने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया है, उनके पास बात करने के लिए कुछ नहीं है।"

वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि अगर पुजारियों ने अपनी मर्जी से कुछ किया है तो उसमें पार्टी का कोई रोल नहीं है। वह उनकी मर्जी है। यह तो साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ नहीं करवाया है।

उन्होंने कहा, "यह कार्यकर्ताओं का उत्साह है और अगर पुजारी अपनी मर्जी से कुछ करते हैं तो वह उनकी इच्छा है। कांग्रेस पार्टी आधिकारिक तौर पर यह काम किसी से नहीं करवा रही है लेकिन यह सोचने वाली बात यह है कि मध्य प्रदेश की जनता, पुजारी वर्ग और संत समुदाय शिवराज सरकार से इतना नाराज हो गए हैं कि वे कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तंत्र मंत्र कर रहे हैं।"

Web Title: Assembly Elections 2023: "For Congress, Aghori are sitting in the crematorium, it is very shameful", said Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे