Assembly Elections 2023: "पहले मनमोहन सिंह रिमोट से चलते थे, अब मल्लिकार्जुन खड़गे चल रहे हैं", पीएम मोदी का गांधी परिवार पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 8, 2023 01:37 PM2023-11-08T13:37:19+5:302023-11-08T13:41:40+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने दमोह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला किया।

Assembly Elections 2023: "Earlier Manmohan Singh used to run by remote, now Mallikarjun Kharge is running", PM Modi's attack on Gandhi family | Assembly Elections 2023: "पहले मनमोहन सिंह रिमोट से चलते थे, अब मल्लिकार्जुन खड़गे चल रहे हैं", पीएम मोदी का गांधी परिवार पर हमला

फाइल फोटो

Highlights प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह में विपक्षी दल कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला कियापीएम मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताते हुए 85 फीसदी कमीशनखोरी का जिक्र किया गाधी परिवार पहले मनमोहन सिंह को रिमोट से चलाता था, अब मल्लिकार्जुन खड़गे भी चल रहे हैं

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने दमोह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्षी दल कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आरोपों के कटघरे में खड़ा करते हुए अपने 85 फीसदी कमीशन के आरोप को दोहराया।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहल कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा और कहा कि खुद को देश की सबसे पुरानी पार्टी बताने वाली कांग्रेस अपने नेताओं को रिमोट से नियंत्रित करती है।

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस में रिमोट कंट्रोल की आदत पुरानी है। पहले मनमोहन सिंह रिमोट से चलते थे और अब कांग्रेस के अध्यक् मल्लिकार्जुन खड़गे का भी वही हाल है।''

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके शासनकाल में देश दशकों पीछे चला गया है। पीएम मोदी ने कहा, "यह समय कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने का है। यह वह पार्टी है, जो गरीबों का पैसा छीनती है, घोटाले करती है और कुर्सी के लिए समाज को बांटती है।"

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के लिए कभी भी राज्य और देश का विकास महत्वपूर्ण नहीं रहा। सभी जानते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं। वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है, जब रिमोट से आदेश मिलता है तो वह सनातन को गाली देते हैं। कल जब रिमोट काम नहीं कर रहा था तो उन्होंने पांडवों की बात की और कहा कि भाजपा में पांच पांडव हैं। कांग्रेस यह जान ले कि हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।''

पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा अगले पांच वर्षों के लिए मुफ्त राशन योजना के विस्तार को मुद्दा बनाने और आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग से शिकायत किये जाने को लेकर कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 80 करोड़ लाभार्थियों के लिए 2020 में शुरू की गई थी और दिसंबर, 2023 में समाप्त होने वाली थी। उसे मैंने छत्तीसगढ़ की रैली में दिसंबर 2028 तक बढ़ा। अब उससे भी कांग्रेस को तकलीफ है।"

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस कह रही है कि वो चुनाव आयोग के पास जाएगी और मोदी के खिलाफ शिकायत करेगी। कांग्रेस कह रही है कि मोदी गरीबों को मुफ्त राशन देने की बात कैसे कर सकते हैं? यह कांग्रेस की मानसिकता है गरीबों के प्रति"

Web Title: Assembly Elections 2023: "Earlier Manmohan Singh used to run by remote, now Mallikarjun Kharge is running", PM Modi's attack on Gandhi family

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे