Assembly Elections 2023: कांग्रेस के 'हनुमान' बुधनी में टक्कर देंगे शिवराज सिंह चौहान को, अभिनेता विक्रम मस्तल को पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 15, 2023 13:00 IST2023-10-15T12:53:52+5:302023-10-15T13:00:29+5:30

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बुधनी विधानसभा में चुनौती देने के लिए ऐसे कलाकार को टिकट दिया है, जो रामायण में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं।

Assembly Elections 2023: Congress's 'Hanuman' will contest against Shivraj Singh Chauhan in Budhni, party made actor Vikram Mastal its candidate | Assembly Elections 2023: कांग्रेस के 'हनुमान' बुधनी में टक्कर देंगे शिवराज सिंह चौहान को, अभिनेता विक्रम मस्तल को पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

Assembly Elections 2023: कांग्रेस के 'हनुमान' बुधनी में टक्कर देंगे शिवराज सिंह चौहान को, अभिनेता विक्रम मस्तल को पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

Highlightsकांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपने 'हनुमान' को उतारा सियासी मैदान में कांग्रेस ने बुधनी सीट पर रामायण में हनुमान का चरित्र निभा चुके विक्रम मस्तल को दिया टिकट बुधनी शिवराज सिंह की पारंपरिक सीट मानी जाती है, इस कारण कांग्रेस के 'हनुमान' को भारी टक्कर मिलेगी

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को सीधी चुनौती दे रही कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बुधनी विधानसभा में चुनौती देने के लिए ऐसे कलाकार को टिकट दिया है, जो रामायण में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं।

जी हां, कांग्रेस ने अपने 'हनुमान' को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सियासी मैदान में उतार दिया है। समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के मुताबिक साल 2008 में रामायण में हनुमान का चरित्र निभा चुके विक्रम मस्तल को कांग्रेस ने शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से चुनावी टिकट दिया है।

खबरों के अनुसार विक्रम मस्तल ने इसी साल जुलाई में कांग्रेस का दामन था। जब मस्तल ने पार्टी की सदस्यता ली थी तो उस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रमुख कमलनाथ भी मौजूद थे। लेकिन कांग्रेस द्वारा शिवराज के खिलाफ विक्रम मस्तल को उतारने भर से कांग्रेस के लिए सब कुछ आसान नहीं होने वाला है क्योंकि बुधनी विधानसभा सीट शुरूआत से ही शिवराज चौहान का गढ़ रही है।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव को 58,999 वोटों के भारी अंतर से हराया था।

कांग्रेस की ओर से आज जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ का नाम भी शामिल हैं। कमलनाथ भी अपनी पारंपरिक सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह राघौगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी है, इस सरकार की अगुवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। वह पिछले लगभग 15 वर्षों से सत्ता में है, सिवाय कांग्रेस ने 2018 के लगभग एक शासनकाल के। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें जीतकर गठबंधन की सरकार बनाई थी क्योंकि उसके पास जरूरी बहुमत नहीं था।

उसके बाद मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा ने सत्ता पर अपना कब्जा जमा लिया था। मध्य प्रदेश में विधानसभा के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Assembly Elections 2023: Congress's 'Hanuman' will contest against Shivraj Singh Chauhan in Budhni, party made actor Vikram Mastal its candidate

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे