Assembly Elections 2023: कांग्रेस भारी मुसीबत में, पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के आवास पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, टिकट बंटवारे को लेकर बगावती सुर हुए तेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2023 12:34 PM2023-10-24T12:34:34+5:302023-10-24T12:39:13+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर बगावती सुर तेज होते नजर आ रहे हैं। दरअसल टिकट बंटवारे का पेंच पार्टी के लिए भारी पड़ता जा रहा है क्योंकि कार्यकर्ता मध्य प्रदेश आलाकमान के फैसलों से बेहद नाखुश हैं।

Assembly Elections 2023: Congress in deep trouble, party workers recited Hanuman Chalisa at Kamal Nath's residence, rebellious voices intensified over ticket distribution | Assembly Elections 2023: कांग्रेस भारी मुसीबत में, पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के आवास पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, टिकट बंटवारे को लेकर बगावती सुर हुए तेज

एएनआई

Highlightsमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर बगावती सुर तेज होते नजर आ रहे हैंपार्टी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के आवास के बाहर विरोध स्वरूप किया हनुमान चालीसा का पाठपार्टी कार्यकर्ता भोपाल के हुजूर विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार का विरोध कर रहे थे

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर बगावती सुर तेज होते नजर आ रहे हैं। दरअसल टिकट बंटवारे का पेंच पार्टी के लिए भारी पड़ता जा रहा है क्योंकि कार्यकर्ता मध्य प्रदेश आलाकमान के फैसलों से बेहद नाखुश हैं।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र से घोषित उम्मीदवार को बदलने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास के बाहर विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कमलनाथ के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि टिकट वितरण का सर्वे सही आधार पर नहीं किया गया है और पार्टी को भोपाल के हुजूर विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से भाजपा के खिलाफ नरेश ज्ञानचंदानी को मैदान में उतारा है।

इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ता विष्णु विश्वकर्मा ने कहा, "आगामी चुनावों के लिए टिकट वितरण सर्वेक्षण के आधार पर नहीं किया गया है। आज हम हुजूर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने के संबंध में कमलनाथ के पास आए थे। हमने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया क्योंकि कमलनाथ भी भगवान हनुमान के भक्त हैं। उम्मीद है कि वो हमारी बातों को सुनेंगे।''

उन्होंने कहा, "कमलनाथ मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता भी प्रार्थना कर रहे हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि पार्टी हुजूर विधानसभा सीट भी जीते। पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो वेंटिलेटर पर है और कार्यकर्ता लाख कोशिश भी कर लें तो भी उम्मीदवार जीतने की स्थिति में नहीं होगा।"

विष्णु विश्वकर्मा ने कहा, "हमें इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा को हराकर सरकार बनानी है और बजरंगबली का आशीर्वाद हम पर है। बजरंगबली की कृपा से हमें राज्य में सरकार बनाएंगे। इसलिए हम कमलनाथ को सदबुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं ताकि वो हुजूर विधानसभा क्षेत्र का टिकट बदल दें और वहां पर हमे जीत मिले।”

इससे पहले बीते रविवार और सोमवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों को बदलने के लिए कमलनाथ के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Web Title: Assembly Elections 2023: Congress in deep trouble, party workers recited Hanuman Chalisa at Kamal Nath's residence, rebellious voices intensified over ticket distribution

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे