Assembly election 2023: कांग्रेस ने BJP की 'मुख्यमंत्री लाडली बहन' योजना को मात देने के लिए किया ये बड़ा वादा

By आकाश चौरसिया | Updated: October 14, 2023 16:49 IST2023-10-14T16:42:05+5:302023-10-14T16:49:09+5:30

गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने युवाओं और महिलाओं से वादा किया था कि सरकार बनी तो उन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Assembly election 2023 Congress big promise to defeat mukhyamantri ladli behna scheme | Assembly election 2023: कांग्रेस ने BJP की 'मुख्यमंत्री लाडली बहन' योजना को मात देने के लिए किया ये बड़ा वादा

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस ने भाजपा को टक्कर देने के लिए वादा कर दिया हैसाथ ही कहा सरकार बनने पर देंगे ये 11 योजनाभाजपा ने भी कांग्रेस के चुनावी वादे पर अब दांव चल दिया है

नई दिल्ली: भाजपा को विधानसभा चुनाव 2023 में टक्कर देने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने स्कूली छात्रों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा कर दी है। इस बात पर गुरुवार को एमपी में हुई रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुहर लगाई थी।

असल में अभी शिवराज सरकार राज्य में "मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना" चला रही है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ने कहा, इस योजना का जवाब है हमारा चुनावी वादा।

भाजपा नीत सरकार मध्यप्रदेश की बेटियों को इसी योजना के तहत पहले 1 हजार 250 रुपये दे रही थी, लेकिन बाद में सरकार ने इस स्कीम की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये कर दी। अब कांग्रेस ने वादा किया है कि हमारे वादे के तहत छात्रों को 1500 रुपये सीधे उनके खाते में मिलेंगे। 

पिछले दिनों आदिवासी क्षेत्र में प्रियंका गांधी की रैली का आयोजन हुआ था, जहां उन्होंने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 1000 प्रति महीने देने की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो सरकार 9 से 10 कक्षा के छात्रों को 1500 रुपये हर महीने देगी। 

क्या है "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना"? 
इस योजना को भाजपा नीत सरकार ने 28 जनवरी 2023 में शुरू किया हुआ है। 'मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के तहत राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये सरकार मुहैया करा रही है। यह महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण तथा आर्थिक प्रगति की दिशा के लिए दी जा रही है।

इसके साथ ही योजना का लक्ष्य आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य, उनके पोषण स्तर में सतत सुधार और परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। 

सीएम शिवराज ने कांग्रेस के वादे के बाद बढ़ाई लाडली बहन स्कीम की राशि

कांग्रेस के पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी के किए वादे को काउंटर करने के लिए सीएम शिवराज ने "लाडली बहन स्कीम" की राशि 3000 रुपये कर दी है। यह अभी  तक 1000 रुपये प्रति माह थी, जो महिलाओं को मिल रही थी।

इसके साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम भी 450 रुपये कर दिये है, कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था। 

सरकार बनने पर कांग्रेस इन 11 गारंटी को करेगी लागू-

कांग्रेस इससे पहले चुनाव के मद्देनजर 11 गारंटी की बात कर चुकी है। इनमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की बात कही गई है, साथ ही एलपीजी सिलेंडर का दाम 500 रुपये करने का वादा किया। साथ ही कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम भी देना के लिए भी कहा है।

वहीं, किसानों के कर्ज भा माफ सरकार करेगी, ओबीसी को 27 फीसद का आरक्षण भी प्रदान करेगी और इसके साथ ही बिजली के पहले कनेक्शन मिलने पर 100 यूनिट की छूट देने का वादा भी किया है और 200 यूनिट पर 50 फीसद चार्ज लेने की बात कही। 

Web Title: Assembly election 2023 Congress big promise to defeat mukhyamantri ladli behna scheme

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे