Pro Kabaddi: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यूपी को चाहिए बस एक जीत, घरेलू मैदान पर इस टीम से होगी भिड़ंत

By सुमित राय | Updated: October 5, 2019 07:25 IST2019-10-05T07:25:53+5:302019-10-05T07:25:53+5:30

यूपी की टीम जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। टीम के पास 58 अंक हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

Pro kabaddi League 2019: UP Yoddha need one more win to qualify for playoffs | Pro Kabaddi: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यूपी को चाहिए बस एक जीत, घरेलू मैदान पर इस टीम से होगी भिड़ंत

Pro Kabaddi: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यूपी योद्धा को चाहिए बस एक जीत

Highlightsयूपी योद्धा की टीम दबंग दिल्ली के खिलाफ अपने घरेलू लेग की शुरुआत करेगी।यूपी और दिल्ली के बीच यह मैच ग्रेटर नोएडा में शनिवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 122वें मैच में यूपी योद्धा की टीम दबंग दिल्ली के खिलाफ अपने घरेलू लेग की शुरुआत करेगी। यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इस मैच में यूपी की टीम जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी, जबकि दिल्ली की टीम जीत के जोश के साथ प्लेऑफ में जाना चाहेगी। दिल्ली की टीम 15 जीत के साथ 82 अंक हासिल किए हैं और टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं यूपी की टीम के पास 58 अंक हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फैंस को उनसे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं यूपी योद्धा की ओर से रेडर श्रीकांत जाधव और डिफेंडर सुमित शानदार प्रदर्शन से टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के इरादे उतरेंगे।

कहां देख सकेंगे मैच

यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली  के बीच इस मैच का प्रसारण शनिवार शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

दोनों टीमें इस प्रकाह हैं-

दबंग दिल्ली:

रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।

यूपी योद्धा: 

रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।

Web Title: Pro kabaddi League 2019: UP Yoddha need one more win to qualify for playoffs

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे