प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में बुधवार (31 जुलाई) को दूसरा मुकाबला यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच खेला जाना है। मुंबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत रात साढ़े 8 बजे से होगी।
मुंबई ने अपने पिछले दो मुकाबलों में 1 हार और 1 जीत हासिल की है। वहीं यूपी ने अपना पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स के हाथों 48-17 से हारा था, जबकि अगले मैच में उसे 44-19 से हार का सामना करना पड़ा था।
प्वाइंट्स टेबल में क्या है हालात: अंकतालिका पर नजर डालें, तो मुंबई 4 में से 2 मैच जीतकर चौथे, जबकि यूपी अपने दोनों ही मैच गंवाकर 12वें पायदान पर है। यूपी की नजरें इस मैच में जीत दर्ज कर खाता खोलने पर होंगी।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें: मुंबई की ओर से रेडर्स में अभिषेक सिंह और रोहित बालियान पर, जबकि ऑलआउंडर में संदीप नरवाल पर सबकी निगाहें होंगी। वहीं यूपी की ओर से रिशांक देवाडिगा और मोनू गोयत से टीम खासा उम्मीद करेगी।
कहां देखें मुकाबला: यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच सीजन के 18वें मैच का लाइव प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
यू मंबा की टीम:
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
यूपी योद्धा की टीम:
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।