Pro Kabaddi: लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उरेगी जयपुर की टीम, यू मुंबा से होगा मुकबला

By सुमित राय | Updated: August 31, 2019 07:21 IST2019-08-31T07:21:27+5:302019-08-31T07:21:27+5:30

जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पिछले दो मुकाबले गंवाए हैं और टीम 11 मैचों में 7 जीत हासिल करते हुए 37 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं यू मुंबा अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद है।

Pro Kabaddi League 2019: U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Match Preview and Team Analysis | Pro Kabaddi: लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उरेगी जयपुर की टीम, यू मुंबा से होगा मुकबला

Pro kabaddi: लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उरेगी जयपुर की टीम

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 68वां मैच यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच यह मैच बेंगलुरु में शनिवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 68वां मैच यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच यह मैच बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन

जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पिछले दो मुकाबले गंवाए हैं और टीम 11 मैचों में 7 जीत हासिल करते हुए 37 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं यू मुंबा ने 11 मैचों में पांच जीत के साथ 29 अंक हासिल किया है और टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद है।

दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

जयपुर के कप्तान दीपक हुडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है और इस मैच में भी टीम को उनसे ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं यू मुंबा की नजर रेडर अभिषेक सिंह पर होगी, जिन्होंने 9 मैचों में 46 अंक अपने नाम किए हैं।

कहां देख सकते हैं जयपुर Vs मुंबा का मैच

यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच इस मैच का प्रसारण शनिवार को रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :

रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।

यू मंबा की टीम : 

रेडर : अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर : राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर : अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Match Preview and Team Analysis

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे