Pro Kabaddi League: इतिहास में अब तक इन टीमों ने किया है खिताब पर कब्जा
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 5, 2019 22:02 IST2019-01-05T18:44:36+5:302019-01-05T22:02:06+5:30
प्रो कबड्डी के पहले 5 सीजन में अब तक सिर्फ तीन ही टीमें खिताब अपने नाम कर सकी हैं। इसमें जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और पटना पाइरेट्स का नाम शामिल है। पटना ने ये टूर्नामेंट 3 बार अपने नाम किया है।

(Photo Courtesy: Twitter)
बेंगलुरु बुल्स ने 05 जनवरी 2019 को खेले गए प्रो कबड्डी सीजन-6 के फाइनल में गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स को हराते हुए पहली बार खिताब जीत लिया।पटना पाइरेट्स इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब अपने नाम करने वाली टीम है, लेकिन हैट-ट्रिक लगाने वाली ये टीम सीजन-6 में बेहद खराब दौर से गुजरी। आलम ये रहा कि पटना पाइरेट्स इस सत्र प्लेऑफ तक के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकी। आइए, जानते हैं अब तक की विजेता टीमों का नाम...
सीजन-1 : प्रो कबड्डी के सबसे पहले सत्र का खिताब जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने नाम किया था। नवनीत गौतम की कप्तानी वाली जयपुर की टीम ने 2014 के फाइनल में यू मुंबा को 35-24 से शिकस्त दी थी।
सीजन-2 : पहले सीजन खिताब के करीब आकर उसे गंवाने वाली मुंबई ने इस बार गोल्डन चांस भुनाया। अनूप कुमार की कप्तानी वाली मुंबई ने साल 2015 में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
सीजन-3 : साल 2016 में पटना ने पहली बार प्रो कबड्डी का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा। फाइनल मैच में पटना ने मुंबई को 31-28 से मात दी।
सीजन-4 : साल 2016 में ही चौथे सीजन का आयोजन किया गया, जिसमें एक बार फिर पटना ने जीत दर्ज की। फाइनल मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
सीजन-5 : साल 2017 में पटना ने गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स को 55-38 से करारी शिकस्त देकर खिताबी हैट्रिक लगाई। इसमें टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल का विशेष योगदान रहा।
सीजन-6: बेंगलुरु बुल्स ने छठे सीजन के फाइनल मेंगुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स को 38-33 से हराते हुए पहली बार खिताब जीत लिया। बेंगलुरु की इस जीत के हीरो रहे पवन सेहरावत, जिन्होंने फाइनल में 22 अंक बटोरे।