PKL 2019: जानिए 33 मैचों के बाद कौन सी टीम है पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे, कौन हैं टॉप-5 रेडर, डिफेंडर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 10, 2019 11:48 IST2019-08-10T11:43:34+5:302019-08-10T11:48:59+5:30

Pro kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 में अब तक 33 मैच खेले जा चुके हैं, जानिए कौन सी टीम है सबसे आगे, कौन हैं टॉप-5 रेडर और डिफेंडर

Pro kabaddi League 2019, Points table, Top 5 raiders, list updated after Patna Pirates vs UP Yoddha, Bengal Warriors vs U Mumba match | PKL 2019: जानिए 33 मैचों के बाद कौन सी टीम है पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे, कौन हैं टॉप-5 रेडर, डिफेंडर

दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने सातवें सीजन में अपनी छाप छोड़ी है

Highlightsप्रो कबड्डी लीग में 33 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर, तेलुगू टाइटंस सबसे पीछेदबंग दिल्ली ने अब तक अपने 5 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि तेलुगू ने 6 में से 5 मैच गंवाए हैंपवन सेहरावत सबसे ज्यादा अंक बटोरने वाले और सबसे ज्यादा रेड अंक बटोरने वाले खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग 2019 में गुरुवार को दो मैच खेले गए। सीजन-7 के 32वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने एक बेहद करीबी मुकाबले में यू मुंबा को 32-30 से मात दी तो वहीं 33वें मैच में पटना पाइरेट्स ने अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में शानदार यूपी योद्धा को 41-20 से हराया।

पटना पाइरेट्स की यूपी योद्धा पर जोरदार जीत में कप्तान प्रदीप नरवाल ने सुपर 10 समेत 12 अंक बटोरते हुए अहम भूमिका निभाई। वहीं बंगाल वॉरियर्स की यू मुंबा पर करीबी जीत में डिफेंडर बलदेव सिंह ने हाई फाइव के साथ अहम योगदान दिया।

प्रो कबड्डी लीग 2019: पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 20 दिन बाद पॉइंट्स टेबल में दबंग दिल्ली का जलवा कायम है और वह 5 मैचों में 4 जीत के साथ टॉप पर है। 

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे, बेंगलुरु बुल्स की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे, यु मुंबा 7 मैचों में 3 जीत के साथ चौथे और बंगाल वॉरियर्स 5 मैचों में 3 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है।

वहीं तेलुगू टाइटंस की टीम अब तक अपने 6 में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। 

प्रो कबड्डी लीग 2019: पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

रैंकटीममैचजीतहारटाईस्कोर डिफरेंसपॉइंट्स
1.दबंग दिल्ली54102821
2.जयपुर पिंक पैंथर्स54103920
3.बेंगलुरु बुल्स54101020
4.यू मुंबा7340-118
5.बंगाल वॉरियर्स53205017
6.गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स53203416
7.पटना पाइरेट्स7340-1116
8.तमिल थलाइवाज52211815
9.हरियाणा स्टीलर्स5230-2411
10.यूपी योद्धा6132-7311
11.पुणेरी पल्टन5230-1710
12.तेलुगू टाइटंस6051-535

प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत 74 अंकों के साथ सबसे आगे हैं। इसके बाद पटना के प्रदीप नरवाल और दबंग दिल्ली के नवीन कुमार का नंबर है। मनिंदर सिंह और दीपक हुड्डा क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

टॉप 5 खिलाड़ियों में कौन हैं सबसे आगे

सीजन-7 में सबसे सफल टॉप-5 खिलाड़ी

1.पवन सेहरावत-74
2.प्रदीप नरवाल-59
3.नवीन कुमार-54
4.मनिंदर सिंह-45
5.दीपक निवास हुड्डा-43

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर 

पवन सेहरावत-70
प्रदीप नरवाल-59
नवीन कुमार-53
मनिंदर सिंह-45
दीपक निवास हुड्डा-41

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 टैकलर्स

जयदीप-24
सुरिंदर सिंह-24
संदीप कुमार धुल-23
मंजीर छिल्लर-22
बलदेव सिंह-21

सबसे ज्यादा सफल रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1.पवन सेहरावत-54
2.प्रदीप नरवाल-53
3.नवीन कुमार-45
4.मनिंदर सिंह-36
5.सिद्धार्थ देसाई-34

सबसे ज्यादा सुपर रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

पवन सेहरावत-3
मोहम्मद नबीबख्श-2
सोनू जगलान-2
मनिंदर सिंह-2
प्रदीप नरवाल-2

सबसे ज्यादा सुपर-10 करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

नवीन कुमार-4
प्रदीप नरवाल-3
दीपक हुड्डा-3
पवन कुमार सेहरावत-3
राहुल चौधरी-2

Web Title: Pro kabaddi League 2019, Points table, Top 5 raiders, list updated after Patna Pirates vs UP Yoddha, Bengal Warriors vs U Mumba match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे