Pro kabaddi League 2019: 37 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में ये टीम है सबसे आगे, जानें कौन हैं टॉप-5 रेडर और डिफेंडर

By सुमित राय | Updated: August 12, 2019 12:12 IST2019-08-12T12:12:24+5:302019-08-12T12:12:24+5:30

अब तक टूर्नामेंट में 37 मैच खेले जा चुके हैं और दबंग दिल्ली की टीम 12 टीमों की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है, जबकि तेलुगू टाइटंस की टीम सबसे नीचे मौजूद है।

Pro kabaddi League 2019, Points table, Top 5 raiders, list updated after Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls and Gujarat Fortune Giants vs Telugu Titans | Pro kabaddi League 2019: 37 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में ये टीम है सबसे आगे, जानें कौन हैं टॉप-5 रेडर और डिफेंडर

Pro kabaddi League 2019: 37 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में ये टीम है सबसे आगे

Highlightsप्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में अब तक टूर्नामेंट में 37 मैच खेले जा चुके हैं।प्रो कबड्डी लीग में 37 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर, तेलुगू टाइटंस सबसे पीछेदबंग दिल्ली ने अब तक अपने 6 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि तेलुगू ने 7 में से 5 मैच गंवाए हैं।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में रविवार यानि 11 अगस्त को दो मुकाबले खेले गए। अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 33-30 से मात दी, जबकि दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यू जायंट्स को 30-24 से शिकस्त देकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

अब तक टूर्नामेंट में 37 मैच खेले जा चुके हैं और दबंग दिल्ली की टीम 12 टीमों की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है, जबकि तेलुगू टाइटंस की टीम सबसे नीचे मौजूद है। बता दें कि पॉइंट्स टेबल में टॉप 6 में रहने वाली टीमें अगले दौर में पहुंचेगी। पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि अन्य चार टीमों को आपस में दो एलिमिनेटर मैच खेलना होगा।

प्रो कबड्डी लीग 2019: पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

रैंकटीममैचजीतहारटाईस्कोर डिफरेंसपॉइंट्स
1.दबंग दिल्ली65103026
2.बेंगलुरु बुल्स6420721
3.जयपुर पिंक पैंथर्स54103920
4.तमिल थलाइवाज63212420
5.गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स73402218
6.यू मुंबा7340-118
7.बंगाल वॉरियर्स53205017
8.पटना पाइरेट्स7340-1116
9.हरियाणा स्टीलर्स6330-2116
10.पुणेरी पल्टन6240-1911
11.यूपी योद्धा6132-7311
12.तेलुगू टाइटंस7151-4710

प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत 74 अंकों के साथ सबसे आगे हैं। इसके बाद पटना के प्रदीप नरवाल और दबंग दिल्ली के नवीन कुमार का नंबर है। मनिंदर सिंह और दीपक हुड्डा क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

टॉप 5 खिलाड़ियों में कौन हैं सबसे आगे

सीजन-7 में सबसे सफल टॉप-5 खिलाड़ी

पवन सेहरावत- 81
नवीन कुमार- 65
प्रदीप नरवाल- 59
सिद्धार्थ देसाई- 48
राहुल चौधरी- 47

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर 

पवन सेहरावत-75
नवीन कुमार-64
प्रदीप नरवाल-59
सिद्धार्त देसाई- 46
मनिंदर सिंह-45

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 टैकलर्स

मंजीर छिल्लर-26
विशाल भारद्वाज-24
जयदीप-24
सुरिंदर सिंह-24
संदीप कुमार धुल-23

सबसे ज्यादा सफल रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

पवन सेहरावत-59
नवीन कुमार-56
प्रदीप नरवाल-53
सिद्धार्थ देसाई-41
मनिंदर सिंह-36

सबसे ज्यादा सुपर रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

पवन सेहरावत-3
मोहम्मद नबीबख्श-2
सोनू जगलान-2
अजय ठाकुर-2
मनिंदर सिंह-2

सबसे ज्यादा सुपर-10 करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

नवीन कुमार-5
दीपक हुड्डा-3
प्रदीप नरवाल-3
पवन कुमार सेहरावत-3
राहुल चौधरी-2

Web Title: Pro kabaddi League 2019, Points table, Top 5 raiders, list updated after Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls and Gujarat Fortune Giants vs Telugu Titans

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे