देश में तेजी से लोकप्रिय हुए प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत शनिवार (20 जुलाई) से हो रही है और इसका फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इस लीग के सातवें सीजन का पहला मैच तेगुलू टाइटंस और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स का सामना तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स से होगा।
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी और महज कुछ सालों में ही ये क्रिकेट के बाद देश की दूसरा सबसे ज्यादा देखनी जाने वाली लीग बन गई है।
आइए एक नजर डालतें हैं प्रो कबड्डी लीग 2019 में पहली बार दिखने वाले बदलावों पर।
प्रो कबड्डी लीग 2019: सातवें सीजन में क्या होगा नया
-प्रो कबड्डी लीग ने एक बार फिर से अपने वास्तविक कैलेंडर की तरफ वापसी कर ली है। इसके सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई 2019 से हो रही है और फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।
-इस बार लीग मैच डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम हर विपक्षी टीम से दो बार खेलेगी, और टॉप-6 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी।
-हर टीम का लेग शनिवार को शुरू होगा जबकि टीम का विश्राम दिन मंगलवार को होगा।
-सभी टीमों को अपने घरेलू लेग से पहले और बाद में चार दिनों का विश्राम मिलेगा, जिससे उन्हें रिकवर करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
-टीमें अपने चार घरेलू मैच शनिवार, रविवार, बुधवार और शुक्रवार को खलेंगी।
-टूर्नामेंट के आधे सफर के बाद सभी टीमों ने बराबर संख्या में मैच खेलें होंगे।