Pro Kabaddi 2019: जयपुर पिंक पैंथर्स को 9 मैचों के बाद मिली जीत, पुणेरी पल्टन को 43-34 से हराया
By सुमित राय | Updated: September 25, 2019 22:45 IST2019-09-25T22:45:17+5:302019-09-25T22:45:17+5:30
जयपुर की टीम 52 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर मौजूद है, जबकि पुणेरी पल्टन की टीम 42 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है।

Pro Kabaddi 2019: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 43-34 से हराया
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 107वें मैच जयपुर पिंक पैंथर्स ने घरेलू मैदान पर तेलुगू टाइटंस को हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को 43-34 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही जयपुर ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। जयपुर की टीम को घरेलू लेग में दो मैच हार के बाद पहली जीत है, जबकि इस सीजन में उसे 9 मैचों के बाद जयपुर को यह जीत मिली है। जयपुर की टीम ने अब तक खेले 19 मैचों में 8 जीत दर्ज की है और टीम 52 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर मौजूद है।
वहीं पुणेरी पल्टन की टीम को इस हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। पुणेरी पल्टन ने अब तक खेले 19 मैचों में 8 जीत दर्ज की है और टीम 42 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है। पुणे की टीम क इस सीजन में 10 मैचों में हार मिली है, जबकि तीन मैच टाई पर खत्म हुए हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की इस जीत में रेडर्स का बड़ा योगदान रहा। जयपुर की ओर से दीपक हुडा और दीपक नरवाल ने सुपर 10 लगाया। दीपक हुडा ने 12 अंक बनाया, जबकि दीपक नरवाल ने 11 अंक हासिल किया। वहीं निलेश सालुंके ने 7 अंक बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पुणेरी पल्टन की ओर से पंकज मोहिते ने सुपर 10 लगाते हुए 14 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। पुणे की ओर से मंजीत ने 8 अंक बनाया, लेकिन इसके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी नहीं चला और टीम को हार का सामना करना पड़ा।