Pro Kabaddi: जीत के साथ जयपुर ने प्लेऑफ की उम्मीद रखी बरकरार, बेंगलुरु को 41-34 से हराया

By सुमित राय | Updated: October 4, 2019 20:48 IST2019-10-04T20:48:43+5:302019-10-04T20:48:43+5:30

जयपुर पिंक पैंथर्स की इस सीजन में 21 मैचों में 9वीं जीत है और टीम 57 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर मौजूद है।

Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers beat Bengaluru Bulls by 41-34 to be in race in playoffs | Pro Kabaddi: जीत के साथ जयपुर ने प्लेऑफ की उम्मीद रखी बरकरार, बेंगलुरु को 41-34 से हराया

Pro Kabaddi: जयपुर ने बेंगलुरु को 41-34 से हराया

Highlightsजयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है।जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 41-34 से हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 120वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 41-34 से हरा दिया।

जयपुर पिंक पैंथर्स की इस सीजन में 21 मैचों में 9वीं जीत है और टीम 57 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर मौजूद है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की 21 मैचों में यह 9वीं हार है, लेकिन टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

जयपुर की टीम अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है। हालांकि इसके लिए उसे अपना आखिरी मैच तमिल थलाइवाज के खिलाफ जीतना होगा और इसके साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि यूपी योद्धा को घरेलू मैच पर सभी चार मैचों में हार का सामना करना पड़े।

इस मैच में कप्तान दीपक हुड्डा की गैरमौजूदगी में दीपक नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत के स्टार बने। दीपक ने सुपर 10 लगाता हुए 16 अंक हासिल किया, जबकि निलेश सालुके ने अच्छा साथ दिया और 9 अंक बनाया। डिफेंस में विशान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाफ 5 लगाया और 5 अंक बनाया, जबकि संदीप धुल ने 4 अंक हासिल किया।

बेंगलुरु बुल्स की ओर से पवन सेहरावत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। पवन ने इस सीजन में लगातार 9वां सुपर 10 लगाया और टीम के लिए 14 अंक बनाए। इसके अलावा सुमित सिंह ने 7 अंक बनाया, लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी नहीं चला और बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers beat Bengaluru Bulls by 41-34 to be in race in playoffs

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे