प्रो कबड्डी लीग शनिवार को दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वारियर्स को 27 -25 से हराया। मैच के पहले 39 मिनट में बंगाल ने लीड बना रखी थी, लेकिन आखिरी क्षण में जयपुर ने मैच का पासा पलट दिया। जयपुर की इस टूर्नामेंट दूसरी जीत रही।
महाराष्ट्र डर्बी में खेले गए इस मैच के पहले 5 मिनट तक बंगाल ने 4-0 से लीड बनाए रखी। इस दौरान जयपुर खाता तक ना खोल सका था। हालांकि 17वें मिनट तक जयपुर ने बंगाल की बराबरी पर कर ली थी, लेकिन पहले हाफ का अंत बंगाल ने 14-10 के साथ किया।
बंगाल की टीम धीमी गति से मैच में लीड बनाते रही। मैच के 29वें मिनट तक जयपुर 5 अंक से पीछे था। हालांकि जयपुर लगातार इस बढ़त को कम करने की कोशिश करता रहा। मैच के आखिरी मिनट जयपुर ने बंगाल को ऑलआउट कर जीत अपने नाम कर ली।
जयपुर की ओर से दीपक हुड्डा ने 16 रेड में 6 अंक अपने नाम किए, जबकि संदीप धुल ने 11 में से 8 सफल टैकल किए। वहीं बंगाल की ओर से प्रपंजन ने 7 रेड अंक, जबकि बलदेव सिंह ने 6 टैकल प्वाइंट्स अपने नाम किए। इसी के साथ जयपुर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर आ गया, जबकि बंगाल 2 में से 1 मैच गंवाकर पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। इस वक्त टॉप पर गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स है, जिसने अपने पहले दोनों ही मैच जीते हैं।