Pro Kabaddi: जयपुर-हरियाणा के मैच में चमके दीपक हुडा, मैच 32-32 की टाई पर हुआ खत्म

By सुमित राय | Published: September 11, 2019 09:03 PM2019-09-11T21:03:56+5:302019-09-11T21:03:56+5:30

हरियाणा स्टीलर्स की टीम 14 मैचों में 9 जीत के साथ 49 अंक हासिल किए हैं और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं जयपुर की टीम 41 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर ही मौजूद है।

Pro Kabaddi League 2019: Haryana Steelers and Jaipur Pink Panthers play tie with 32-32 | Pro Kabaddi: जयपुर-हरियाणा के मैच में चमके दीपक हुडा, मैच 32-32 की टाई पर हुआ खत्म

Pro Kabaddi: जयपुर-हरियाणा के मैच में चमके दीपक हुडा, मैच 32-32 की टाई पर हुआ खत्म

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 84वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया।रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स ने 32-32 का टाई मैच खेला।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 84वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स ने 32-32 का टाई मैच खेला। इससे पहले इस सीजन के पहले मैच में जयपुर ने हरियाणा को 16 अंकों से हराया था।

इस टाई के साथ हरियाणा स्टीलर्स की टीम 14 मैचों में 9 जीत के साथ 49 अंक हासिल किए हैं और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हरियाणा की टीम को 4 मैचों में हार मिली है, जबकि उसके एक मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है।

टाई के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है और टीम 41 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर ही मौजूद है। जयपुर की टीम को 14 मैचों में 7 में हार मिली है और 6 मैचों में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है।

इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक निवास हुडा ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए 14 प्वाइंट हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। इसके अलावा डिफेंडर संदीप धुल ने 5 और रेडर निलेश सालुंके ने तीन अंक अर्जित किया।

हरियाणा स्टीलर्स की ओर से विकास कंडोला ने सात अंक हासिल किया। इसके अलावा रवि कुमार, प्रशांत कुमार राय और सुनील ने पांच-पांच अंक बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। हरियाणा के कप्तान धर्मराज चेरलाथन ने तीन अंक अपने नाम किया।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Haryana Steelers and Jaipur Pink Panthers play tie with 32-32

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे