PKL 2019: नवीन एक्सप्रेस ने एक बार फिर किया कमाल, दिल्ली ने पटना को हरा होम ग्राउंड पर दर्ज की चौथी जीत
By सुमित राय | Updated: August 30, 2019 23:34 IST2019-08-30T23:12:28+5:302019-08-30T23:34:01+5:30
दबंग दिल्ली की 11 मैचों में यह नौवीं जीत है और टीम 49 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है, वहीं पटना की टीम को 11 मैचों में यह 8वीं हार है।

PKL 2019: नवीन एक्सप्रेस ने एक बार फिर किया कमाल करते हुए 15 अंक हासिल किया।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 66वें मैच में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हराकर होम ग्राउंड पर लगातार चौथी जीत दर्ज की। दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी होम लेग मैच में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 38-35 से हरा दिया।
दबंग दिल्ली की 11 मैचों में यह नौवीं जीत है और टीम 49 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली को एक मैच में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। वहीं पटना की टीम को 11 मैचों में यह 8वीं हार है और टीम 19 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 12वें नंबर पर है। पटना की टीम सिर्फ तीन मैच जीत पाई है।
How to play a home leg - A textbook by @DabangDelhiKC!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2019
Another win as they bid Delhi goodbye in style!
Keep watching LIVE action on Star Sports and Hotstar.#IsseToughKuchNahi#DELvPATpic.twitter.com/ol4W2qmEck
इस मैच में दिल्ली की टीम ने शुरू से ही पटना के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया और मैच के तीसरे मिनट में ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद दिल्ली की टीम ने 10वें और 16वें मिनट में एक बार फिर पटना को ऑल आउट किया और पहले हाफ का खेल खत्म होने तक 26-17 की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कोर के अंतर को कम किया। दूसरे हाफ के 16वें मिनट में पटना की टीम ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर स्कोर 32-26 कर दिया, लेकिन टीम अंत में जीत से तीन अंक दूर रह गई।
इस मैच में दबंग दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का 10वां सुपर 10 लगाया। नवीन ने प्रदीप नरवाल के सामने इस सीजन का लगातार 9वां सुपर 10 लगाया और उनका लगातार 8 सुपर 10 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नवीन के अलावा दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 5 अंक बनाए, वहीं विजय ने उनका अच्छा साथ दिया और 4 अंक बटोरे। इसके अलावा डिफेंस में रविंदर पहल ने एक बार फिर कमाल किया और टीम के लिए चार टैकल प्वाइंट हासिल किया।
पटना पाइरेट्स की ओर से प्रदीप नरवाल ने एक बार फिर कमाल किया और 18 अंक हासिल किया। प्रदीप ने 17 टच प्वाइंट हासिल किया, जबकि एक बोनस प्वाइंट अपने नाम किया। हालांकि प्रदीप को किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और पटना को हार का सामना करना पड़ा। पटना के लिए प्रदीप के अलावा विकास जगलान 6 अंक हासिल कर पाए।



