प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 63वें मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने यु मुंबा को हराकर घरेलू लेग में जीत की हैटट्रिक पूरी की। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने यु मुंबा को 40-24 से हरा दिया।
इस जीत के साथ दबंग दिल्ली की टीम ने अंक तालिका में 44 अंको के साथ पहले स्थान पर मजबूती से अपनी पकड़ बना ली है। दबंग दिल्ली की 10 मैचों में यह 8वीं जीत है, जबकि टीम को सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टाई पर खत्म हुआ है।
यू मुंबा की 11वें मैच में यह छठी हार है और टीम 29 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद है, जबकि यू मुंबा की टीम को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है।
इस मैच में यू मुंबा की टीम ने शानदार शुरुआत की और लगातार चार अंक हासिल कर लिया, जबकि दिल्ली की टीम खाता भी नहीं खोल पाई थी। हालांकि यहां से दिल्ली की टीम ने वापसी की और 10वें मिनट में मुंबा को ऑल आउट कर बढ़त बना ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम ने 9-6 की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में भी दिल्ली ने यू मुंबा को वापसी का मौका नहीं दिया। पहले हाफ में सिर्फ दो प्वाइंट हासिल करने वाले नवीन ने फॉर्म में वापसी की और दिल्ली ने यू मुंबा को दो बार ऑल आउट कर मैच 16 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में दबंग दिल्ली के डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और रविंदर पहल के अलावा जोगिंदर नरवाल ने हाई 5 लगाया। दिल्ली के लिए रविंदर ने 8 और जोगिंदर ने 6 अंक हासिल कर जीत में अहम योगदान दिया।
दबंग दिल्ली के लिए नवीन एक्सप्रेस के नाम से स्टार रेडर नवीन कुमार ने इस मैच में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 10 मैचों में 9वां सुपर 10 पूरा किया। इसी के साथ इसी के साथ उन्होंने प्रदीप नरवाल के लगातार 8 सुपर 10 की बराबरी कर ली।
यू मुंबा की ओर से रेडर अर्जुन देशवाल ने 7 प्वाइंट हासिल किया। वहीं डिफेंस में संदीप नरवाल ने 6 और कप्तान फजल अत्राचलि ने चार प्वाइंट बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए।