PKL 2019: गुजरात के खिलाफ घरेलू लेग शुरू करेगी बेंगलुरु की टीम, सीजन 6 का फाइनल आ जाएगा याद
By सुमित राय | Updated: August 31, 2019 07:21 IST2019-08-31T07:21:42+5:302019-08-31T07:21:42+5:30
बेंगलुरु बुल्स ने अब तक 11 मैचों में 6 जीत दर्ज की है और 33 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं गुजरात की टीम 25 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है।

PKL 2019: गुजरात के खिलाफ घरेलू लेग शुरू करेगी बेंगलुरु की टीम
प्रो कबड्डी लीग के 67वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स की टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ घरेलू लेग की शुरुआत करेगी। यह मैच मौजूदा विजेता और उपविजेता के बीच है, जो सीजन 6 के फाइनल की याद दिलाएगा। बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच यह मैच बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बेंगलुरु बुल्स ने अब तक 11 मैचों में 6 जीत दर्ज की है और 33 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं गुजरात की टीम को 11 मैचों में सिर्फ चार जीत मिली है और टीम 25 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर मौजूद है।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में कुल 137 अंक हासिल किए हैं और इस मैच में भी टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं गुजरात के रोहित गुलिया बेंगलुरु के लिए खतरा बन सकते हैं, जिन्होंने अब तक 11 मैचों में कुल 62 अंक अपने नाम किए हैं।
कहां देख सकते हैं बेंगलुरु Vs गुजरात का मैच
बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच इस मैच का प्रसारण शनिवार को शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बेंगलुरु बुल्स की टीम :
रेडर : बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर : मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर : आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम :
रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।