Pro Kabaddi: पवन सेहरावत ने फिर किया कमाल, प्रदीप नरवाल के सुपर 10 के बावजूद हारी पटना की टीम

By सुमित राय | Updated: September 4, 2019 22:20 IST2019-09-04T22:20:26+5:302019-09-04T22:20:26+5:30

बेंगलुरु की घरेलू सीजन में 14 मैचों में यह 8वीं जीत है और टीम 43 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गR हैं। वहीं पटना की यह लगातार पांचवीं हार है।

Pro Kabaddi League 2019: Bengaluru Bulls beat Patna Pirates by 40-39 | Pro Kabaddi: पवन सेहरावत ने फिर किया कमाल, प्रदीप नरवाल के सुपर 10 के बावजूद हारी पटना की टीम

Pro Kabaddi: पवन सेहरावत ने फिर किया कमाल, प्रदीप नरवाल के सुपर 10 के बावजूद हारी पटना की टीम

Highlights कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 74वां मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेले गया। इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हरा दिया।

 कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 74वां मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेले गया। बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हरा दिया।

बेंगलुरु की घरेलू सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। बेंगलुरु की 14 मैचों में यह 8वीं जीत है और टीम 43 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं पटना की यह लगातार पांचवीं हार है और सीजन में 9वीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम 20 अंकों के साथ सबसे नीचे मौजूद है।

पटना की टीम ने इस मैच में शुरू से ही बढ़त हासिल कर ली थी। मैच के 12वें मिनट में पटना ने बेंगलुरु को ऑल आउट किया और 6 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पटना ने 22-16 की बढ़त हासिल कर ली थी।

इसके बाद बेंगलुरु की टीम ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की, लेकिन पटना ने कड़ी टक्कर दी। दूसरे हाफ के 16वें मिनट में बेंगलुरु ने पटना को ऑल आउट कर दिया, फिर भी पटना को तीन अंकों की बढ़त थी। हालांकि इसके बाद बेंगलुरु ने अंक हासिल कर मैच दो अंकों से अपने नाम कर लिया।

इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन सेहरावत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए 17 अंक हासिल किया। इसके अलावा रोहित कुमार ने 7 प्वाइंट बनाया, जबकि डिफेंस में महेंदर सिंह ने 5 और सौरभ नंदल ने चार अंक हासिल किया।

पटना पाइरेट्स की ओर से प्रदीप नरवाल ने एक बार फिर सुपर 10 लगाया, जो उनके प्रो कबड्डी करियर का 50वां सुपर 10 है। प्रदीप ने 14 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा मोहम्मद इसमाइल ने 6 और हादी ओशतोर्क ने पांच अंक अर्जित किया।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Bengaluru Bulls beat Patna Pirates by 40-39

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे