Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 40-39 से दी मात, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची टीम
By सुमित राय | Updated: September 25, 2019 20:55 IST2019-09-25T20:55:21+5:302019-09-25T20:55:21+5:30
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 40-39 से हरा दिया।

Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 40-39 से दी मात, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची टीम
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 106वां मैच तेलुगू टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 40-39 से हरा दिया। बंगाल की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और इस जीत से टीम अंक तालिका में काफी मजबूत हो गई है।
इस जीत के साथ ही बंगाल वॉरियर्स ने अंक तालिका में दबंग दिल्ली को पछाड़ दिया है और टीम नंबर एक पर पहुंच गई है। बंगाल की टीम ने अब तक खेले 19 मैचों में 12 में जीत दर्ज की है और टीम 73 अंकों के साथ नंबर टीम बन गई है। बंगाल को चार मैचों में हार मिली है, जबकि तीन मैच टाई हुए हैं।
वहीं तेलुगू टाइटंस के लिए इस हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। तेलुगू टाइटंस ने अब तक 19 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज किए हैं और टीम 34 अंकों के साथ 11वें नंबर पर मौजूद है। तेलुगू टाइटंस को इस सीजन में 10 मैचों में हार मिली है, जबकि उसके 3 मैच टाई हुए हैं।
बंगाल वॉरियर्स की जीत में एक बार फिर कप्तान मनिंदर सिंह स्टार रहे, जिन्होंने सुपर 10 लगाते हुए 17 अंक हासिल किया, जबकि सुकेश हेगड़े ने अच्छा साथ दिया और 5 अंक हासिल किया। बंगाल की ओर से डिफेंस में बलदेव सिंह ने तीन अंक हासिल किया।
तेलुगू टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने अच्छा खेल दिखाया और सुपर 10 लगाते हुए 15 अंक हासिल किया, लेकिन उनकी टीम एक अंक पीछे रह गई। तेलुगू की ओर से रजनीश ने 6 अंक हासिल किया, जबकि राकेश और अबोजार ने 5-5 अंक बनाए।