प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 7वां मैच यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने एकतरफा मुकाबले में यूपी योद्धा को 48-17 से हरा दिया। बंगाल वॉरियर्स की प्रो कबड्डी लीग के सीजन की सबसे बड़ी जीत है।
इस मैच में यूपी योद्धा ने टीम ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन बंगाल की टीम ने फिर दबाव बनाया और बढ़त हासिल कर ली। बंगाल के बढ़त हासिल करने के बाद यूपी को मौका नहीं दिया। पहले हाफ तक बंगाल की टीम ने 17-9 की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में भी यूपी टीम कुछ खास नहीं कर पाई और बंगाल ने यह मैच 31 अंकों से जीत लिया।
बंगाल वॉरियर्स की इस जीत में रेडर मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श ने शानदार योगदान दिया और जीत के हीरो रहे। इसमाइन ने इस मैच में शानदार सुपर-10 हासिल किया। इस्माइल नबीबख्श के अलावा बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 9 और बलदेव सिंह ने सात प्वाइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
यूपी योद्धा की ओर से कोई खिलाड़ी खास नहीं कर पाया। यूपी की ओर से मोनू गोयत ने 6 अंक हासिल किए लेकिन उनको किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मोनू के अलावा सुरेंदर सिंह और नितेश कुमार ने तीन-तीन अंक हासिल किए।
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने रेड से सबसे ज्यादा 24 अंक हासिल किए। इसके अलावा बंगाल की टीम ने टैकल से 14, ऑलआउट से आठ और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। वहीं यूपी योद्धा की टीम को रेड से से 10, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त अंक मिले।