बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया दिन का दूसरा मुकाबला 30-30 की बराबरी पर छूटा। दिल्ली की टीम मध्यांतर तक लीड में थी, लेकिन बंगाल ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी कर मैच टाई पर खत्म किया।
मैच के 5वें मिनट बंगाल को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से दिल्ली ने लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक दबंग दिल्ली ने 18-11 से लीड अपने पक्ष में ही रखी।
27वें मिनट पहली बार नवीन रेड करते हुए आउट हुए। उस वक्त तक दिल्ली ने 6 अंकों की लीड बना रखी थी। 34वें मिनट बंगाल ने दिल्ली को ऑलआउट कर मैच में बराबरी कर ली। मैच का आखिरी मिनट बेहद नाटकीय रहा और इसका अंत टाई के साथ हुआ।
दिल्ली के लिए नवीन कुमार 11 अंक के साथ शीर्ष स्कोरर रहे तो वही बंगाल के के. प्रपंजान ने 10 अंक जुटाए। इस ड्रॉ मुकाबले से दबंग दिल्ली की टीम तालिका में दूसरे जबकि बंगाल वॉरियर्स तीसरे स्थान पर है।