प्रो कबड्डी लीग-2019 में रविवार (18 अगस्त) को दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और पुणेरी पल्टन के बीच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेला गया, जो 31-31 से टाई रहा। पीकेएल इतिहास में ये इन टीमों के बीच पहला टाई मैच रहा।
मैच की शुरुआत से ही थलाइवाज ने लीड बना ली। 12वें मिनट तमिल थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जिसके चलते पुणे ने अपनी लीड को और मजबूत कर लिया। पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे ने 15-13 से लीड अपने नाम रखी।
मुकाबले के 24वें मिनट थलाइवाज ने पुणे को ऑलआउट कर मैच में बार लीड बना ली। हालांकि जब मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए थे, उस वक्त से मैच का पासा बार-बार पलटता रहा और इसका अंत टाई के साथ हुआ।
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
18 Aug, 19 09:49 PM
मैच टाई
ये मैच 31-31 से टाई पर समाप्त हुआ है।
18 Aug, 19 09:45 PM
बराबरी पर मैच
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। दोनों टीमें इस वक्त 29-29 की बराबरी पर हैं।
18 Aug, 19 09:33 PM
5 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 5 मिनट बाकी रह गए हैं। इस वक्त मैच काफी रोमांच बन गया है। थलाइवाज के पास 24-23 से लीड है।
18 Aug, 19 09:19 PM
पुणे ऑलआउट
थलाइवाज ने पुणे को मैच के 24वें मिनट ऑलआउट कर दिया। यहां से थलाइवाज ने 19-16 की लीड बना ली है।
18 Aug, 19 09:16 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। रण सिंह ने दर्शन कादियान को टैकल किया। पुणे 15, थलाइवाज 14
18 Aug, 19 09:04 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच का पहला हाफ समाप्त हो चुका है। पुणे इस वक्त 15-13 से आगे है।
18 Aug, 19 09:00 PM
डू ऑर डाई रेड में राहुल चौधरी आउट
डू ऑर डाई रेड में राहुल चौधरी आउट। राहुल आज पहली बार टैकल हुए हैं। पल्टन ने फिलहाल 5 अंकों की लीड बना रखी है। थलाइवाज 10, पुणे 15
18 Aug, 19 08:55 PM
थलाइवाज ऑलआउट
मैच के 12वें मिनट थलाइवाज ऑलआउट। ये इस सीजन में थलाइवाज का 12वां ऑलआउट है। पुणे के पास 6 अंकों की लीड। थलाइवाज 6, पुणे 12
18 Aug, 19 08:45 PM
गिरीश दूसरी बार आउट
मैच के चौथे मिनट गिरीश लगातार दो बार आउट। थलाइवाज ने मैच में 3-1 से लीड बना रखी है।
18 Aug, 19 08:42 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। पहले ही मिनट थलाइवाज ने अपना खाता खोल लिया है। थलाइवाज 1, पुणे 0
18 Aug, 19 08:29 PM
पुणेरी की टीम में ये खिलाड़ी अहम
बात अगर पुणेरी पल्टन की करें, तो गिरीश एर्नाक 18 टैकल, जबकि पंकज मोहिते रेडिंग में 31 अंक टीम के नाम कर चुके हैं।
18 Aug, 19 08:19 PM
राहुल चौधरी पर निगाहें
तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी बतौर रेडर कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। वहीं मंजीत छिल्लर और मोहित छिल्लर इस सीजन टॉप-20 डिफेंडर्स में शुमार हैं।
18 Aug, 19 08:15 PM
पुणेरी पल्टन
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
18 Aug, 19 08:12 PM
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज की टीम में बतौर रेडर्स अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा और यशवंत बिश्नोई, जबकि डिफेंडर्स में अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर और मिलाद शाईबेक हैं। वहीं ऑलराउंडर्स में हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह और विक्टर ओबरॉय टीम के साथ हैं।