प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (2 सितंबर) को पहला मैच पुणेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में शाम 7.30 से खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो हरियाणा 11 में से 7 मैच जीतकर 36 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं पुणे ने 11 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 25 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है।
इन पर रहेंगी नजरें: पुणे की टीम में मंजीत और सुरजीत से सभी को उम्मीदें होंगी, जबकि हरियाणा की टीम में विकास कंडोला 76 और विनय 46 रेड अंक अपने नाम कर चुके हैं।
कहां देख सकेंगे मैच:पुणेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच इस का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
पुणेरी पल्टन:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
हरियाणा स्टीलर्स:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।