PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल ने निकाले 17 रेड अंक, पटना ने दर्ज की गुजरात पर जीत
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 5, 2019 22:48 IST2019-10-05T22:48:10+5:302019-10-05T22:48:10+5:30
PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Patna Pirates: ये इस सीजन में पटना की 7वीं जीत, जबकि गुजरात की 13वीं हार रही। पटना की तरफ से प्रदीप नरवाल ने 17 रेड और नीरज कुमार ने 3 अंक टैकल में निकाले।

PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल ने निकाले 17 रेड अंक, पटना ने दर्ज की गुजरात पर जीत
प्रो कबड्डी सीजन-7 में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 39-33 से मात दी। ये मुकाबला 5 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। ये इस सीजन में पटना की 7वीं जीत, जबकि गुजरात की 13वीं हार रही।
मुकाबले की पहली ही रेड में गुजरात ने अपना खाता खोल लिया, जबकि प्रदीप पहली ही रेड में दबोच लिए गए। हालांकि 20 सेकेंड के अंदर ही प्रदीप वापस मैट पर आ गए। चौथे मिनट तक गुजरात ने लीड बना ली थी, लेकिन अगले ही मिनट पटना बराबरी पर आ गई। पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात के पास 5 अंकों की लीड थी।
दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात ने लीड बरकरार रखी, लेकिन 31वें मिनट पटना ने गुजरात को ऑलआउट कर मैच में शानदार वापसी कर ली। 37वें मिनट तक पटना ने 2 अंकों की लीड हासिल कर ली थी। मैच के आखिरी मिनट पटना ने गुजरात को एक बार फिर ऑलआउट कर 6 अंक से जीत हासिल कर ली।
गुजरात की तरफ से जीबी मोरे ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 11 रेड और टैकल में 4 अंक निकाले। वहीं पटना की तरफ से प्रदीप नरवाल ने 17 रेड और नीरज कुमार ने 3 अंक टैकल में निकाले।