PKL 2019, Bengal Warriors vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पटना ने बंगाल को 69-41 से दी पटखनी

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 6, 2019 09:57 PM2019-10-06T21:57:41+5:302019-10-06T21:57:41+5:30

PKL 2019, Bengal Warriors vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल के इस प्रदर्शन से उनके इस सत्र में 302 अंक हो गये हैं जिससे पटना ने एक मैच में सर्वाधिक अंक के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की।

PKL 2019: Patna Pirates Beat Bengal Warriors (69-41 ) | PKL 2019, Bengal Warriors vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पटना ने बंगाल को 69-41 से दी पटखनी

PKL 2019, Bengal Warriors vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पटना ने बंगाल को 69-41 से दी पटखनी

तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रदीप नरवाल के 36 अंक की बदौलत रविवार को प्रो कबड्डी लीग में सत्र के अंतिम मैच में बंगाल वारियर्स को 69-41 से हराया। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।

प्रदीप नरवाल के इस प्रदर्शन से उनके इस सत्र में 302 अंक हो गये हैं जिससे पटना ने एक मैच में सर्वाधिक अंक के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। मैच में कुल 110 अंक बने जो भी प्रो कबड्डी लीग का रिकॉर्ड है। इस मैच में दोनों टीमों के पास गंवाने के लिये कुछ नहीं था। 

12वें मिनट तक पटना ने तेजी से वापसी की, और लीड अपने नाम कर ली। 2 मिनट बाद ही बंगाल को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से पटना की लीड मजबूत हो गई। मैच के 19वें मिनट प्रदीप नरवाल ने करियर का 59वां सुपर-10 पूरा कर लिया। इसी के साथ पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 27-17 से लीड बना रखी।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बंगाल को एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। हालांकि 37वें मिनट पटना को भी ऑलआउट झेलना पड़ा, लेकिन बंगाल के लिए तब तक काफी देर हो चुकी थी। 38वें मिनट प्रदीप नरवाल ने एक ही रेड में 6 डिफेंडर्स को आउट कर दिया। इसके कुछ क्षण बाद ही बंगाल को एक बार फिर ऑलआउट होना पड़ा। प्रदीप नरवाल ने इस मैच में कुल 34 रेड अंक निकाले।

Web Title: PKL 2019: Patna Pirates Beat Bengal Warriors (69-41 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे