PKL 2019, Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls: हरियाणा-बेंगलुरु के बीच भिड़ंत आज, ये पेश करेंगे चुनौती
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 2, 2019 06:35 IST2019-10-02T06:35:28+5:302019-10-02T06:35:28+5:30
PKL 2019, Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls: हरियाणा 19 में से 12 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। वहीं बेंगलुरु ने 19 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं

PKL 2019, Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls: हरियाणा-बेंगलुरु के बीच भिड़ंत आज, ये पेश करेंगे चुनौती
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 2 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है। ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो हरियाणा 19 में से 12 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। वहीं बेंगलुरु ने 19 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 58 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। हरियाणा की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में बेंगलुरु के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण होगा।
इन पर रहेंगी नजरें: बेंगलुरु के पवन कुमार 242, जबकि हरियाणा के विकास कंडोला 153 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं हरियाणा की ओर से सुनील 46 और बेंगलुरु की तरफ से मनिंदर सिंह 46 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
कहां देख सकेंगे मैच: हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
बेंगलुरु बुल्स:
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
हरियाणा स्टीलर्स:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।