PKL 2019, Patna Pirates vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को शिकस्त दी
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 23, 2019 21:43 IST2019-09-23T21:43:22+5:302019-09-23T21:43:22+5:30
पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नारवाल ने 17 रेड अंक बनाये लेकिन जंग कुन ली (सात अंक) के अलावा उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला।

PKL 2019, Patna Pirates vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को शिकस्त दी
विकास कंडोला (13 अंक) के शानदार खेल के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 39-34 से हराया।
हरियाणा की टीम ने इस जीत के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति मतबूत की। उसके नाम 17 मैच में 59 अंक है। पटना की टीम 18 मैच में 39 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
मैच के पहले मिनट पटना ने टच प्वाइंट के साथ अपना खाता खोला, लेकिन तीसरे मिनट में ही हरियाणा ने बराबरी कर ली। मैच के 11वें मिनट पटना को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने मजबूत लीड बना ली। पहला हाफ हरियाणा ने 17-15 से अपने नाम किया। 28वें मिनट पटना को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। वहीं 38वें मिनट हरियाणा ने पटना को तीसरी बार ऑलआउट कर जीत की नींव रख दी।
पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नारवाल ने 17 रेड अंक बनाये लेकिन जंग कुन ली (सात अंक) के अलावा उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। हरियाणा की ओर से विकास कंडोला ने इस सीजन का अपना 8वां सुपर-10 लगाया। इनके अलावा प्रदीप नरवाल ने लगातार 8वां सुपर-10 पूरा किया।