PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Haryana Steelers: हरियाणा-गुजरात के बीच मुकाबला आज, इन पर रहेंगी निगाहें

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 28, 2019 07:01 IST2019-08-28T07:01:27+5:302019-08-28T07:01:27+5:30

हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स पिछले सीजन में तीन बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं। इसमें हरियाणा ने 1, जबकि गुजरात ने 2 मैच जीते थे।

PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Haryana Steelers: match preview live streaming and team-analysis | PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Haryana Steelers: हरियाणा-गुजरात के बीच मुकाबला आज, इन पर रहेंगी निगाहें

PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Haryana Steelers: हरियाणा-गुजरात के बीच मुकाबला आज, इन पर रहेंगी निगाहें

हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने 11वें मैच में बुधवार को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के खिलाफ उतरेगी। 

अंकतालिका में क्या है स्थिति: स्टीलर्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार दो जीत दर्ज की है। हरियाणा 10 मैचों में छह जीत के साथ 31 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।

पिछले सीजन गुजरात रहा हावी: हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स पिछले सीजन में तीन बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं। इसमें हरियाणा ने पहला मैच 32-25 से जीता था, जबकि गुजरात ने अगले दो मैच क्रमश: 40-31 और 47-37 से जीते थे।

इन पर निगाहें: कंडोला और विनय की रेडिंग जोड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है और दोनों रेडर एक बार फिर से हरियाणा स्टीलर्स के लिए अच्छा करना चाहेंगे।

कहां देख सकेंगे मैच: हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच इस का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

दोनों टीमें:

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स

रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।

डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।

ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।

हरियाणा स्टीलर्स:

रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।

डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।

ऑलराउंडर: टिन पोंचो।

Web Title: PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Haryana Steelers: match preview live streaming and team-analysis

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे