PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Tamil Thalaivas: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 29 प्वाइंट्स से धूल चटाई

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 28, 2019 22:46 IST2019-09-28T22:46:04+5:302019-09-28T22:46:04+5:30

इस जीत के साथ गुजरात ने 8वें पायदान पर जगह बना ली है। वहीं थलाइवाज 19 मुकाबलों में 13वीं हार के साथ सबसे आखिरी स्थान पर है।

PKL 2019: Gujarat Fortunegiants Beat Tamil Thalaivas (50-21 ) | PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Tamil Thalaivas: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 29 प्वाइंट्स से धूल चटाई

PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Tamil Thalaivas: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 29 प्वाइंट्स से धूल चटाई

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 28 सितंबर को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 50-21 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुजरात ने 8वें पायदान पर जगह बना ली है। वहीं थलाइवाज 19 मुकाबलों में 13वीं हार के साथ सबसे आखिरी स्थान पर है।

मुकाबले के पहले दो मिनट कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस दौरान दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं। इसके बाद गुजरात ने तेजी से बढ़त बनानी शुरू की और पहला हाफ 20-9 से अपने पक्ष में रखा।

26वें मिनट गुजरात ने थलाइवाज को ऑलआउट कर 17 अंकों की विशाल लीड अपने नाम कर ली, जहां से थलाइवाज के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल हो चुका था। 34वें मिनट तक थलाइवाज को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया और गुजरात ने 29 प्वाइंट्स के साथ मैच अपने नाम कर लिया।

गुजरात की तरफ से सोनू ने 15 रेड अंक, जबकि प्रवेश भैंसवाल ने 5 टैकल प्वाइंट्स जुटाए। वहीं थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने 4 रेड और एम अभिषेक ने 2 टैकल अंक टीम को दिलाए।

Web Title: PKL 2019: Gujarat Fortunegiants Beat Tamil Thalaivas (50-21 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे