PKL 2019, Bengal Warriors vs Dabang Delhi: बंगाल वॉरियर्स की दबंग दिल्ली पर आसान जीत
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 30, 2019 22:08 IST2019-09-30T22:08:09+5:302019-09-30T22:08:09+5:30
दबंग दिल्ली का रक्षण अच्छा नहीं रहा, जिसका वॉरियर्स ने पूरा फायदा उठाया।

PKL 2019, Bengal Warriors vs Dabang Delhi: बंगाल वॉरियर्स की दबंग दिल्ली पर आसान जीत
बंगाल वॉरियर्स सोमवार को दबंग दिल्ली को 42-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शीर्ष पर काबिज अपने इस प्रतिद्वंद्वी के करीब पहुंच गया। वॉरियर्स के अब 78 अंक हो गये हैं और वह दिल्ली से केवल चार अंक पीछे है।
अपनी पहली ही रेड में अंक निकालकर दोनों टीमों ने खाता खोला, लेकिन तीसरे मिनट तक दिल्ली ने लीड कायम कर ली। हालांकि बंगाल ने 7वें मिनट तक पहली बार बढ़त को अपने नाम कर लिया। टेबल टॉपर दिल्ली पहले हाफ तक पिछड़ती रही और हरियाणा ने इसे 25-14 से अपने नाम रखा।
27वें मिनट तक दिल्ली को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से ये टीम मैच में काफी पीछे छूट चुकी थी। हालांकि 33वें मिनट हरियाणा को भी ऑलआउट झेलना पड़ा, लेकिन दिल्ली ये मुकाबला नहीं बचा सकी।
मनिंदर सिंह ने सत्र में दसवीं बार सुपर 10 का स्कोर बनाया लेकिन इस बीच चोटिल भी हो गये। उन्होंने शुरू से ही वारियर्स के लिये अंक जुटाने शुरू कर दिये थे। दबंग दिल्ली का रक्षण अच्छा नहीं रहा, जिसका वॉरियर्स ने पूरा फायदा उठाया।