प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 80वें मैच में दबंग दिल्ली की टीम का सामना तमिल थलाइवाज से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में हुआ। इस मैच में दिल्ली ने थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी। ये इस सीजन दिल्ली की थलाइवाज पर दूसरी जीत रही।
मैच का पहला अंक थलाइवाज ने अपने नाम किया, लेकिन दिल्ली ने चौथे ही मिनट बढ़त बना ली। मैच के 10वें मिनट दिल्ली ने थलाइवाज को ऑलआउट कर बढ़त और भी ज्यादा मजबूत कर ली। 19वें मिनट स्टार खिलाड़ियों से लैस थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और दिल्ली ने पहले हाफ की समाप्ति 24-12 के साथ की।
दिल्ली ने मुकाबले के 24वें मिनट थलाइवाज को तीसरी बार ऑलआउट कर दिया। यहां से थलाइवाज की वापसी लगभग नामुमकिन हो चुकी थी। हालांकि राहुल चौधरी ने इस सीजन का तीसरा सुपर-10 जरूर पूरा किया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
दबंग दिल्ली की टीम :रेडर : अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।डिफेंडर : मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।ऑलराउंडर : बलराम, मेराज शेख, विजय।
तमिल थलाइवाज की टीम : रेडर : अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर : अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर : हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
08 Sep, 19 08:35 PM
दिल्ली ने जीता मैच
दिल्ली ने ये मुकाबला 50-34 से अपने नाम कर लिया है।
08 Sep, 19 08:26 PM
5 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय रह गया है। दिल्ली ने इस वक्त 45-26 से विशाल लीड बना रखी है।
08 Sep, 19 08:15 PM
राहुल चौधरी का सुपर-10
थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने इस सीजन अपना तीसरी बार सुपर-10 पूरा कर लिया है।
08 Sep, 19 08:07 PM
थलाइवाज तीसरी बार ऑलआउट
मैच के 24वें मिनट दिल्ली ने थलाइवाज को तीसरी बार ऑलआउट किया। यहां से दिल्ली ने दोगुनी से भी ज्यादा लीड बना ली है। दिल्ली 34, थलाइवाज 16
08 Sep, 19 08:04 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले दो मिनट में दिल्ली ने 2, जबकि थलाइवाज ने 1 अंक जुटा लिया है।
08 Sep, 19 07:56 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 24-12 से लीड बना रखी है।
08 Sep, 19 07:55 PM
थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट
बड़े सितारों से लैस थलाइवाज एक ही हाफ में दूसरी बार ऑलआउट। दिल्ली ने इसी के साथ 23-12 से लीड बना ली है।
08 Sep, 19 07:53 PM
दिल्ली के पास 8 अंकों की लीड
मैच के 13वें मिनट तक दिल्ली के पास 8 अंकों की लीड है। थलाइवाज इस वक्त महज 10 अंक बना सका है, जबकि दिल्ली ने 18 प्वाइंट्स जुटा लिए हैं।
08 Sep, 19 07:40 PM
थलाइवाज ऑलआउट
दिल्ली ने मैच के 10 मिनट के अंदर ही थलाइवाज को पहला ऑलआउट दे दिया है। थलाइवाज 5, दिल्ली 11
08 Sep, 19 07:37 PM
दिल्ली ने बनाई लीड
दिल्ली की टीम ने मैच के छठे मिनट तक 5-2 से लीड बना ली है। दिल्ली इस वक्त अंकतालिका में नंबर-1 पर है।
08 Sep, 19 07:34 PM
मैच शुरू
दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। पहला अंक थलाइवाज ने अपने नाम कर लिया है। हालांकि चौथे ही मिनट दोनों टीमें बराबरी पर आ गईं। थलाइवाज 2, दिल्ली 2
08 Sep, 19 07:13 PM
डिफेंस में इनसे उम्मीदें
डिफेंस में रविंदर पहल, विशाल माने और जोगिंदर नरवाल कमाल कर सकते हैं। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम को कप्तान अजय ठाकुर और राहुल चौधरी पर नजर होगी, जो दिल्ली के डिफेंस को टक्कर देंगे।
08 Sep, 19 07:06 PM
नवीन से उम्मीदें
दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और इस मैच में वो तमिल थलाइवाज के लिए मुश्किल बन सकते हैं, जबकि चंद्रन रंजीत उनका साथ दे सकते हैं।
08 Sep, 19 06:56 PM
दबंग दिल्ली की टीम :
दिल्ली की टीम में अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार बतौर रेडर, जबकि डिफेंडर्स में मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल और सोमबीर मौजूद हैं। वहीं बलराम, मेराज शेख और विजय ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं।
08 Sep, 19 06:48 PM
तमिल थलाइवाज की टीम
थलाइवाज के पास रेडर्स में अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा और यशवंत बिश्नोई, जबकि डिफेंडर्स में अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर और मिलाद शाईबेक मौजूद हैं। वहीं हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह और विक्टर ओबरॉय ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं।