PKL 2019, Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls: पवन कुमार की मेहनत पर फिरा पानी, मैच 39-39 से टाई
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 23, 2019 22:35 IST2019-09-23T22:35:14+5:302019-09-23T22:35:14+5:30
दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने 14 रेड, जबकि अनिल कुमार ने 4 टैकल अंक जुटाए। वहीं बेंगलुरु की तरफ से पवन सेहरावत ने 15 रेड टीम को दिलाए।

PKL 2019, Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls: पवन कुमार की मेहनत पर फिरा पानी, मैच 39-39 से टाई
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 23 सितंबर को दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला 39-39 से टाई रहा। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।
दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने 14 रेड, जबकि अनिल कुमार ने 4 टैकल अंक जुटाए। वहीं बेंगलुरु की तरफ से पवन सेहरावत ने 15 रेड और अमित ने 6 टैकल प्वाइंट्स टीम को दिलाए।
मुकाबले के दूसरे मिनट बेंगलुरु ने लीड बना ली थी, लेकिन 7वें मिनट दिल्ली ने मैच को बराबरी पर ला दिया। यहां से दिल्ली ने शानदार खेलते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक 22-19 से लीड बनाई।
मैच के 34वें मिनट दिल्ली को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से हरियाणा ने दिल्ली की लीड को 2 अंकों के फासले में ला दिया। यहां से दिल्ली लगातार अपनी बढ़त को बनाने की कोशिश करती रही, लेकिन आखिरी क्षण में बेंगलुरु ने नवीन कुमार को टैकल कर मैच टाई करवा लिया।
इस मैच के साथ दिल्ली अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। इस टीम ने 17 में से 13 मैच जीतकर 72 अंक जुटा लिए हैं। वहीं बेंगलुरु ने 18 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 53 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है।