PKL 2019, Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 से हराया, प्लेऑफ में प्रवेश
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 2, 2019 22:35 IST2019-10-02T22:35:50+5:302019-10-02T22:35:50+5:30
मुम्बा की इस जीत के हीरो रहे फजल अत्राचली जिन्होंने चार टैकल प्वाइंट लिए। रेडिंग में अभिषेक सिंह सात रेड प्वाइंट के साथ सबसे सफल रेडर रहे।

PKL 2019, Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 से हराया, प्लेऑफ में प्रवेश
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 2 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। ये मुकाबला पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
मुकाबले में बुल्स ने पहले ही मिनट 2 अंक जुटाकर लीड बना ली। हरियाणा को खाता खोलने के लिए दूसरे मिनट का इंतजार करना पड़ा। मैच के आठवें मिनट बुल्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने दोगुनी लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए 28-18 से लीड बना ली।
मैच के 38वें मिनट हरियाणा को एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से मुकाबला हरियाणा से काफी दूर निकल चुका था। इस मैच में जीत के साथ बुल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन चुकी है।
पवन सहरावत ने फिर से बुल्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया जिससे बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को करारी शिकस्त दी। सहरावत ने रिकॉर्ड 39 अंक बनाये। उन्होंने प्रदीप नारवाल के किसी एक मैच में 34 अंक बनाने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।