प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 29 जुलाई को दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन के बीच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। बंगाल ने अपने पहले मैच में यूपी योद्धा को 48-17 से धूल चटाई थी, जबकि अगले मुकाबले में इस टीम को जयपुर ने 27-25 से शिकस्त दी थी।
बंगाल ने जयपुर के खिलाफ जो गलतियां की, टीम उसे दोहराना नहीं चाहेगी। उस मुकाबले के पहले 39 मिनट तक लीड में रहने के बावजूद जयपुर ने आखिरी सेकेंड में बंगाल को शिकस्त दी थी।
वहीं पुणे अभी तक इस सीजन की पहली जीत का इंतजार कर रहा है। पहले मैच में उसे हरियाणा स्टीलर्स के हाथों 34-24 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई ने 33-23 से मात दी थी।
प्वाइंट्स टेबल में कैसी है स्थिति:बंगाल वॉरियर्स 2 में से 1 मैच में जीत दर्ज कर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि पुणेरी पल्टन अपने दोनों ही मैच हारकर 11 स्थान पर।
कहां देखें मुकाबला: बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन के बीच सीजन के 17वें मैच का लाइव प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
बंगाल वॉरियर्स की टीम:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
पुणेरी पल्टन की टीम:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मनजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।