PKL 2019, Bengal Warriors vs Dabang Delhi: टॉप की टीमों में होगी जोरदार भिड़ंत, ये पड़ सकते हैं भारी
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 30, 2019 07:04 IST2019-09-30T07:04:19+5:302019-09-30T07:04:19+5:30
PKL 2019, Bengal Warriors vs Dabang Delhi: बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

PKL 2019, Bengal Warriors vs Dabang Delhi: टॉप की टीमों में होगी जोरदार भिड़ंत, ये पड़ सकते हैं भारी
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 30 सितंबर को पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाना है। ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली 19 में से 15 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं बंगाल ने 19 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 73 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। दिल्ली और बंगाल की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
इन पर रहेंगी नजरें: दिल्ली के नवीन कुमार 241, जबकि बंगाल के पंकज मनिंदर सिंह 192 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं बंगाल की ओर से बलदेव सिंह 56 और दिल्ली की तरफ से रविंदर पहल 55 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
कहां देख सकेंगे मैच: बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
दबंग दिल्ली:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।