Delhi vs Patna: नवीन कुमार ने लगातार 9 मैचों में बनाया सुपर 10, तोड़ा पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल का रिकॉर्ड
By सुमित राय | Updated: August 31, 2019 01:02 IST2019-08-31T01:02:30+5:302019-08-31T01:02:30+5:30
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे नवीन कुमार ने एक बार फिर धमाकेदार खेल दिखाया और इस सीजन का 10वां सुपर 10 लगाया।

Delhi vs Patna: नवीन कुमार ने लगातार 9 मैचों में बनाया सुपर 10, तोड़ा पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल का रिकॉर्ड
नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर खेले आखिरी मैच में पटना पाइरेट्स को 38-35 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने 18 अंक बनाया, लेकिन उनकी टीम दिल्ली से तीन अंक पीछे रह गई।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे नवीन कुमार ने एक बार फिर धमाकेदार खेल दिखाया और इस सीजन का 10वां सुपर 10 लगाया। नवीन ने इस सीजन में लगातार 9वां सुपर 10 लगाया और पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। नवीन कुमार ने प्रदीप नरवाल के सामने इस सीजन का लगातार 9वां सुपर 10 लगाया और उनका लगातार 8 सुपर 10 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
🔟🔟🔟🔟🔟🔟🔟🔟🔟
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2019
The Naveen Express picks up ANOTHER Super 10 - his 9th consecutive one, and a new #VIVOProkabaddi record!
Watch LIVE action NOW on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahipic.twitter.com/MZDskRUlfB
नवीन कुमार ने 15 अंक बनाने के साथ ही इस सीजन का 100 अंक पूरे किए। पिछले सीजन में प्रो कबड्डी लीग में डेब्यू करने वाले नवीन ने दो सीजन में ही 300 अंक पूरा कर लिया और सबसे तेज 300 अंक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
Fast.
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2019
Faster.@DabangDelhiKC's Naveen Express!
Keep watching #VIVOProKabaddi on Star Sports and Hotstar! #IsseToughKuchNahi#DELvPATpic.twitter.com/ged7JadCNc
दबंग दिल्ली की 11 मैचों में यह नौवीं जीत है और टीम 49 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली को एक मैच में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। वहीं पटना की टीम को 11 मैचों में यह 8वीं हार है और टीम 19 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 12वें नंबर पर है। पटना की टीम सिर्फ तीन मैच जीत पाई है।