प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 38वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में मुकाबला खेला गया, जो 29-29 से टाई रहा।
मैच की पहली ही रेड में टाइटंस ने अपना खाता खोला, लेकिन चौथे मिनट तक बंगाल ने बराबरी कर ली। पहले हाफ तक बंगाल लगातार बराबरी की कोशिश करता रहा, लेकिन 20वें मिनट सूरज को डैश आउट करने की कोशिश में बंगाल के तीन खिलाड़ी भी आउट हो गए। पहले हाफ की समाप्ति टाइटंस ने 13-11 से अपने पक्ष में की।
मुकाबले के 23वें मिनट में टाइटंस ने बंगाल को पहली बार ऑलआउट कर मजबूत लीड बना ली। हालांकि 31वें मिनट बंगाल ने बदला लेते हुए टाइटंस को आउट कर मैच में पहली बार लीड बना ली। हालांकि आखिरी मिनटों में टाइटंस ने बराबरी कर ली और मैच 29-29 से टाई के साथ खत्म हुआ। इस मैच में प्रपंजन ने पीकेएल में अपने 300 अंक पूरे कर लिए हैं।
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
12 Aug, 19 08:34 PM
मैच टाई
मुकाबला 29-29 से टाई हो गया है।
12 Aug, 19 08:25 PM
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 2 मिनट बाकी रह गए हैं। बंगाल ने फिलहाल 1 अंक से लीड अपने नाम कर रखी है। बंगाल 28, टाइटंस 27
12 Aug, 19 08:13 PM
टाइटंस ऑलआउट
मैच के 31वें मिनट बंगाल ने बदला लेते हुए टाइटंस को ऑलआउट कर दिया है। इसकी के साथ बंगाल ने 23-21 से लीड बना ली है।
12 Aug, 19 08:11 PM
12 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 12 मिनट बाकी रह गए हैं। टाइटंस ने फिलहाल 3 अंकों की लीड बना रखी है। बंगाल 17, टाइटंस 20
12 Aug, 19 08:03 PM
बंगाल ऑलआउट
मैच के 23वें मिनट में बंगाल को मैच में पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टाइटंस ने मजबूत लीड बना ली है। टाइटंस 17, बंगाल 13
12 Aug, 19 08:02 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ की दूसरी रेड में बंगाल ने बोनस अंक निकाला, साथ ही टाइटंस ने भी एक अंक निकाला। टाइटंस 12, बंगाल 14
12 Aug, 19 07:53 PM
पहला हाफ समाप्त
डू ऑर डाई रेड में टाइटंस की ओर से सूरज के साथ बंगाल के 3 खिलाड़ी आउट। टाइटंस 13, बंगाल 11
12 Aug, 19 07:48 PM
बंगाल का सुपर टैकल
नबीबख्श ने सिद्धार्थ देसाईं को टैकल किया। ये बंगाल के लिए सुपर टैकल और अगली रेड में मनिंदर भी दबोच लिए गए। टाइटंस 10, बंगाल 9
12 Aug, 19 07:44 PM
बराबरी पर मैच
पहला हाफ खत्म होने में 6 मिनट शेष। दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर आ चुकी हैं। मनिंदर सिंह 3 प्वाइंट्स अपने नाम कर चुके हैं।
12 Aug, 19 07:40 PM
मनिंदर ने निकाला बोनस
मनिंदर ने विशाल के सामने से बोनस निकाला। मैच के 10वें मिनट तक बंगाल सिर्फ 1 अंक ही पिछड़ रहा है। फिलहाल मैच काफी रोमांचक बना हुआ है। टाइटंस 6, बंगाल 5
12 Aug, 19 07:35 PM
बंगाल ने बनाई लीड
मैच के पहले 4 मिनट तक टाइटंस ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। बंगाल को नबीबख्श से उम्मीद। टाइटंस 4, बंगाल 2
12 Aug, 19 07:31 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। टाइटंस की ओर से पहली ही रेड में सिद्धार्थ देसाईं ने मनिंदर सिंह को आउट किया। वहीं बंगाल की पहली रेड खाली। टाइटंस 1, बंगाल 0
12 Aug, 19 07:19 PM
10 मिनट में शुरू होने जा रहा मैच
मुकाबला 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच इस भिड़ंत को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
12 Aug, 19 07:11 PM
इन पर रहेंगी निगाहें
बंगाल की ओर से के. प्रपंजन, मनिंदर सिंह, सुकेश हेगड़े, जीवा कुमार और मोहम्मद इस्माइल से फैंस को उम्मीदें रहेंगी। वहीं टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाईं, अमित कुमार, अबोजार मोहाजरमेघानी और विशाल भारद्वाज कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
12 Aug, 19 07:03 PM
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
12 Aug, 19 06:44 PM
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।