वॉलमार्ट ने भारत में 56 लोगों को नौकरी से हटाया, थोक बाजार में बनी रहेगी कंपनी

By भाषा | Updated: January 13, 2020 18:53 IST2020-01-13T18:53:06+5:302020-01-13T18:53:06+5:30

कंपनी भारत में अपने थोक खुदरा कारोबार को आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस छंटनी से प्रभावित ज्यादातर लोग कंपनी के अचल सम्पत्ति विभाग में काम कर रहे थे।

Walmart laid off 56 people in India, the company will remain in the wholesale market | वॉलमार्ट ने भारत में 56 लोगों को नौकरी से हटाया, थोक बाजार में बनी रहेगी कंपनी

वॉलमार्ट ने भारत में 56 लोगों को नौकरी से हटाया, थोक बाजार में बनी रहेगी कंपनी

वॉलमार्ट ने भारत में अपने 56 अधिकारियों और कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया। इनमें आठ वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के अधिकारी हैं। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह भारत में अपने कारोबार को पुनर्गठित कर रही है लेकिन वह यहां अपने कारोबार को लेकर प्रतिबद्ध है।

वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कृष अय्यर ने बयान में कहा कि कंपनी भारत में अपने थोक खुदरा कारोबार को आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस छंटनी से प्रभावित ज्यादातर लोग कंपनी के अचल सम्पत्ति विभाग में काम कर रहे थे।

यह विभाग नए नए स्टोर की जगह के प्रबंध का काम देखता है। इसे कंपनी के लिए थोक कारोबार के विस्तार में दिक्क का संकेत माना जा रहा है। वॉलमार्ट के भारत में 28 थोक स्टोर है जहां से छोटे दुकानदारों को थोक में सामान की आपूर्ति की जाती है।

सरकार ने छोटे किराना कारोबारियों के हित में विदेशी कंपनियों को बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रवेश की छूट नहीं दी है। अय्यर ने कहा कि हमें कारोबार में दक्षता बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी के ढांचे की समीक्षा की जरूरत है।

इस समीक्षा के तहत हमने कार्यालय से 56 लोगों को हटाया गया है। इनमें से आठ वरिष्ठ प्रबंधन स्तर तथा 48 मध्यम तथा निचले प्रबंधन स्तर के कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को अच्छा मुआवजा दिया गया है और हम उन्हें बाहर काम ढूंढने में भी सहयोग कर रहे हैं।

अय्यर ने हालांकि इन खबरों का खंडन किया कि कंपनी भारत से निकलने की योजना है और इसके तहत वह अप्रैल में दूसरे दौर की छंटनी करेगी। कंपनी ने अभी जो छंटनी की है वह भारत में उसके कार्यबल का एक प्रतिशत है। अय्यर ने दूसरे दौर की छंटनी को अटकलबाजी और गलत बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में अपने बी2बी कैश एंड कैरी कारोबार को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है।

 

Web Title: Walmart laid off 56 people in India, the company will remain in the wholesale market

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी