लाइव न्यूज़ :

BHU में स्टाफ नर्स, टेक्निकल असिस्टेंट समेत 10 पदों पर निकली वैकेंसी, 25 जून से पहले करें आवेदन

By ज्ञानेश चौहान | Updated: June 9, 2019 16:16 IST

Open in App

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में अलग-अलग श्रेणी के कुल 10 पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, स्टाफ नर्स, मेडिकल सोशल वर्कर और टेक्निकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ एल्डरी (एनपीएचसीई) के अंतर्गत भरे जाएंगं। आवेदन ऑफलाइन यानि कि डाक के माध्यम से करना होगा। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 25 जून 2019 है। 

स्टाफ नर्स, पद : 06 योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से नर्सिंग में बीएससी डिग्री हो अथवा जीएनएम डिप्लोमा प्राप्त किया हो। - इसके साथ ही संबंधित कार्य में दो वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 

फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 01 योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।- साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए। 

ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, पद : 01 योग्यता : ऑक्युपेशनल थेरेपी में बैचलर डिग्री होने के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

मेडिकल सोशल वर्कर, पद : 01 योग्यता : सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 01 योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी/बीएससी के साथ संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का कार्यानुभव हो। अथवा - मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

वेतन  :15,000 रुपये। 

आवेदन शुल्क :इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : - उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट (www.bhu.ac.in) पर जाएं।- होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट्स’ टैब दिखेगा। इस पर कर्सर रखें। इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में ‘प्रोजेक्ट्स/टेम्परेरी वैकेंसीज’ पर ही क्लिक करें। - अब नए वेबपेज पर Recruitment of various staff in Development Scheme No. NPHCE -4191, Dept. of Geriatric Medicine, IMS,BHU (06/06/2019) लिंक दिखाई देगा। - इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। - इस विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न किया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें। - इसके बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को पूरा भरें और निर्धारित स्थान पर फोटोग्राफ चिपकाएं। - अब तैयार आवेदन पत्र को मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर एक लिफाफे में डालें। - लिफाफे के ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ...(आवेदित पद का नाम) साफ शब्दों में लिखें। - अंत में तैयार लिफाफे को डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। 

आवेदन पत्र भेजने का पता : डिपार्टमेंट ऑफ जेरिएट्रिक मेडिसिन, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी-221005 (उत्तर प्रदेश)

टॅग्स :बनारस हिंदू विश्वविद्यालयनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्राइम अलर्टजबरन धन की वसूली, पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त सिपाही ध्रुव चंद्र-राजू यादव, जानें कहानी

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ