जारी हुए UPTET 2018 के रिवाइज्ड Result, ऐसे कर सकते हैं इसे चेक
By मेघना वर्मा | Updated: December 21, 2018 15:50 IST2018-12-21T15:50:50+5:302018-12-21T15:50:50+5:30
UPTET revised result 2018: 18 नवंबर को दूसरी पाली में आयोजित हुयी इस परीक्षा में 19852 आवेदक पास हो गए हैं। परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।

जारी हुए UPTET 2018 के रिवाइज्ड Result, ऐसे कर सकते हैं इसे चेक
उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की यूपीटीईटी (UPTET) के पात्रता परीक्षा के संशोधित नतीजे (UPTET Revised Results 2018) जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में करीब 20 हजार उम्मीदवार पास हो गए हैं। बता दें हाईकोर्ट के आदेश के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने गुरुवार को यूपीटीईटी 2018 के नतीजे जारी किए।
नए परिणाम तीन सवालों के बोनस नंबर देने के बाद वापिस जारी किया गया है। जिन आवेदकों ने इसके एग्जाम दिए हैं वो अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यह रिजल्ट 7 जनवरी 2019 शाम तक वेबसाइट पर मौजूद रहेगा, जहां से परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं।
18 नवंबर को दूसरी पाली में आयोजित हुयी इस परीक्षा में 19852 आवेदक पास हो गए हैं। परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की जल्दबाजी के कारण प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम 4 दिसंबर की देर रात घोषित कर दिया गया था। इसके चलते उच्च प्राथमिक स्तर के परिणाम को टालना पड़ा था।
UPTET की परीक्षा 18 नवंबर को कई शहरों में आयोजित की गई थीं। दो शिफ्टों में होने वाली ईस परीक्षा में 17 लाख 83 हजार 716 लोगों ने भाग लिया था। मगर 16 लाख 73 हजार 126 लोग ही शामिल हो पाए थे।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
1. जिन उम्मीदवारों ने UPTET की परीक्षा दी है वह सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
2. अब Click Here for UPTET-2018 Result पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Uptet Result पर क्लिक करें।
4. जरूरी जानकारी भरकर अपने परिणाम पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।