उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कई सरकारी विभागों में जुनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि 12वीं पास भी इस पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, यूपीएसएसएससी ने कुल 21 सरकारी विभागों में जुनियर असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती 1186 पदों पर होनी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। नीचे जानें भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें...
आयु- 18 से 40 वर्षशैक्षिक योग्यता- इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
आवेदन शुल्क- अनारक्षित (सामान्य) व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 185, रुपये- अनुसूचित जाति व जनजाति की फीस 95 रुपये
इनन विभागो में इतने पद
कुल पदों की संख्या- 1186परिवहन आयुक्त संभागीय शाखा -187परिवहन आयुक्त मुख्यालय- 4सर्वे कमिश्नर वक्फ- 44निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण- 60निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री प्रयागराज- 66निदेशक मत्स्य निदेशालय -10उप निदेशक मत्स्य सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय- 29निदेशक वित्तीय सांख्यकी निदेशालय- 1अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ- 40कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व्यवस्थापन ख-119आबकारी आयुक्त कार्यालय- 14निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण- 72 निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण लखनऊ- 33विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ- 30वसीकाधिकारी वसीका कार्यालय- 2निदेशक विद्युत सुरक्षा में उप्र- 26 पद स्थानीय निधि लेखा परीक्षा प्रयागराज- 125नागरिक सुरक्षा निदेशालय- 17 सहकारी समितियां पचायतें लखनऊ-18राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ- 134महानिदेशालय पर्यटन- 17 समाज कल्याण निदेशालय-14समाज कल्याण निदेशालय- 121आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग- 3