UPSC Prelims Exam 2020 Dates Declared: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की डेट जारी, पूरा शेड्यूल upsc.gov.in पर देखें

By निखिल वर्मा | Updated: June 5, 2020 18:07 IST2020-06-05T16:44:28+5:302020-06-05T18:07:27+5:30

UPSC Prelims Exam 2020 Dates Declared: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे टाल दिया गया.

UPSC releases revised calendar for 2020; Civil Services prelims on Oct 4 | UPSC Prelims Exam 2020 Dates Declared: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की डेट जारी, पूरा शेड्यूल upsc.gov.in पर देखें

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsसिविल सर्विस मेन एग्जाम 8 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा.कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का आयोजन 22 अक्टूबर को होगा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम चार अक्टूबर को आयोजित होगा। इसके अलावा पिछले साल सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार 20 जुलाई से प्रारंभ होगा। सिविल सेवा परीक्षाओं की तारीख की घोषणा होने से इसके निरस्त होने की अटकलों पर विराम लग गया है।

इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते यह टल गई थी।

सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के तहत आयोजित की जाती है। इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं। आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए 796 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी।

यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डेट जारी

सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा : 4 अक्टूबर

सिविल सर्विस मेन परीक्षा : 8 जनवरी

फोरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा : 28 फरवरी 2021

इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम/स्टैटिस्टीकल सर्विस एग्जाम : 16 अक्टूबर, नोटिफिकेशन 10 जून को जारी होगा

एनडीए/एनए एग्जाम : 6 सितंबर

कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम : 22 अक्टूबर, नोटिफिकेशन 22 जुलाई को जारी होगा

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जाम : 20 दिसंबर, नोटिफिकेशन 18 अगस्त को

यूपीएससी ने एक बयान में कहा, “लॉकडाउन खुलने और केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित प्रगतिशील रियायतों पर गौर करते हुए, आयोग ने परीक्षा/ भर्ती परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी करने का फैसला किया।” संशोधित परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 चार अक्टूबर को होगी। मुख्य परीक्षा 2020 आठ जनवरी, 2021 (शुक्रवार) को पांच दिनों तक चलेगी। आयोग ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में परीक्षा या भर्ती परीक्षाओं की अधिसूचना, आयोजन की तिथि और अवधि में बदलाव किया जा सकता है। 

यूपीएससी ने कहा कि सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा और अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जाएगी। आयोग ने कहा कि एनडीए और एनए परीक्षा (1) और एनडीएन और एनए परीक्षा (2) के लिए संयुक्त परीक्षा छह सितंबर, 2020 को आयोजित होगी। 

Web Title: UPSC releases revised calendar for 2020; Civil Services prelims on Oct 4

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे